Congress President Election Live: मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष!…दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे…गांधी परिवार की पसंद क्यों बनेगे खड़गे, समझिए एक क्लिक में….

Congress President Election Live: Mallikarjun Kharge will be the National President of Congress मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे,थरूर पड़े अकेले

Congress President Election Live: मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष!…दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे…गांधी परिवार की पसंद क्यों बनेगे खड़गे, समझिए एक क्लिक में….
Congress President Election Live: मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष!…दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे…गांधी परिवार की पसंद क्यों बनेगे खड़गे, समझिए एक क्लिक में….

Congress President Election Live: Mallikarjun Kharge will be the National President of Congress

नया भारत डेस्क : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव दिनोंदिन बड़ा दिलचस्प होते जा रहा है. कांग्रेस हाईकमान के चहेते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रेस से बाहर होने के बाद दिग्विजय सिंह का नाम कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में चल रहा था. लेकिन एक बार फिर कांग्रेस का यह चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल गया है. जहां अभी तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह होंगे, वहीं दूसरी तरफ आज शुक्रवार को नामांकन के दिन दिग्विजय सिंह ने चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर दिया है.

 

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने घोषणा की कि वह पार्टी अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे, सहयोगी मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन का प्रस्ताव करेंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि  वे (मल्लिकार्जुन खड़गे) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और मैं उनका काफी आदर भी करता हूं इसलिए मैंने तय किया है कि मैं उनका (नामांकन भरने में) समर्थन करुंगा.इससे यह साफ़ समझ आ रहा मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष...क्यों की शशि थरूर अकेले पड़ गये है...राहुल और सोनिया का मल्लिकार्जुन खड़गे को अफ़िशीयल समर्थन भी मिलता नज़र आ रहा है । इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने बताया कि वे भी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खडगे के प्रस्तावक बनेंगे.(Congress President Election Live: Mallikarjun Kharge will be the National President of Congress)

 

 

गांधी परिवार के भरोसेमंद, छात्र राजनीति से शुरुआत के बाद ऐसे बढ़े आगे

 

 

मल्लिकार्जुन खड़गे गांधी परिवार के भरोसेमंद माने जाते हैं, जिसको लेकर समय-समय पर उन्हें पार्टी की ओर से वफादारी का इनाम भी मिलता रहा है। साल 2014 में खड़गे को लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया गया। लोकसभा चुनाव 2019 में हार के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2020 में राज्यसभा भेज दिया। पिछले साल गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष बना दिया।(Congress President Election Live: Mallikarjun Kharge will be the National President of Congress)

 

छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले 80 वर्षीय खड़गे ने एक लंबी पारी यूनियन पॉलिटक्स की भी खेली। वह संयुक्त मजदूर संघ के एक प्रभावशाली नेता थे, जिन्होंने मजदूरों के अधिकारों के लिए किए गए कई आंदोलनों का नेतृत्व किया। खड़गे का जन्म कर्नाटक के बीदर जिले के वारावत्ती इलाके में एक किसान परिवार में हुआ था। गुलबर्गा के नूतन विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और गुलबर्गा के सरकारी कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली। फिर गुलबर्गा के ही सेठ शंकरलाल लाहोटी लॉ कॉलेज से एलएलबी करने के बाद वकालत करने लगे। कांग्रेस का हाथ खड़गे ने साल 1969 में था और पहली बार 1972 में कर्नाटक की गुरमीतकल असेंबली सीट से विधायक बने। खड़गे गुरमीतकल सीट से नौ बार विधायक चुने गए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों में मंत्री का पद भी संभाला।

 

एक ही सीट से 9 बार विधायक, खड़गे का मराठी कनेक्शन

 

 

वर्ष 2000 में कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. राजकुमार का जब चंदन तस्कर वीरप्पन ने अपहरण किया था, उस समय खड़गे प्रदेश के गृह मंत्री थे। 2009 से उन्होंने अपना संसदीय सफर शुरू किया जिसके बाद लगातार दो बार गुलबर्गा से लोकसभा सांसद रहे। इसके केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार में श्रम व रोजगार मंत्री और रेल मंत्री की भूमिका निभाई। खड़गे खुद को भले ही कर्नाटक का मानते हों, लेकिन उनकी जड़ें मूल रूप से महाराष्ट्र में हैं। 

 

यही कारण है कि खड़गे बखूबी मराठी बोल और समझ लेते हैं। उनकी खेलों खासकर किक्रेट, हॉकी व फुटबॉल में खासी रुचि है। उनके बेटे प्रियांक खड़गे भी राजनीति में हैं, जो फिलहाल दूसरे टर्म के कांग्रेस विधायक हैं। कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी वह नेता थे जिन्हें नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वह नेशनल हेराल्ड से जुड़ी कंपनी यंग इंडिया के प्रिंसिपल ऑफिसर भी हैं।(Congress President Election Live: Mallikarjun Kharge will be the National President of Congress)