CG- नायब तहसीलदार को नोटिस: कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को जारी किया शो-कॉज नोटिस, तीन दिन में देना होगा जवाब....

Chhattisgarh News, Collector issued show cause notice to Naib Tehsildar, reply will have to be given in three days अम्बिकापुर। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने उप तहसील राजापुर में पदस्थ नायब तहसीलदार रवि भोजवानी को पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिन में समाधानकारक जवाब मांगा है। जारी कारण बताओ सूचना पत्र के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर के द्वारा बताया गया है कि नायब तहसीलदार रवि भोजवानी द्वारा राजापुर उप तहसील कार्यालय में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। 

CG- नायब तहसीलदार को नोटिस: कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को जारी किया शो-कॉज नोटिस, तीन दिन में देना होगा जवाब....
CG- नायब तहसीलदार को नोटिस: कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को जारी किया शो-कॉज नोटिस, तीन दिन में देना होगा जवाब....

Chhattisgarh News, Collector issued show cause notice to Naib Tehsildar, reply will have to be given in three days

 

अम्बिकापुर। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने उप तहसील राजापुर में पदस्थ नायब तहसीलदार रवि भोजवानी को पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिन में समाधानकारक जवाब मांगा है। जारी कारण बताओ सूचना पत्र के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर के द्वारा बताया गया है कि नायब तहसीलदार रवि भोजवानी द्वारा राजापुर उप तहसील कार्यालय में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। 

 

राज्य शासन के अति महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी तथा अन्य महत्वपूर्ण बैठक तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सूचना देने पर भी उपस्थित नहीं हो रहे हैं। रवि भोजवानी का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही व स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है। नोटिस में तीन दिन में समाधानकारक जवाब मांगा गया है कि उक्त कृत्य के कारण निलंबन हेतु क्यों न सक्षम अधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। निर्धारित समयावधि में जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।