CG BREAKING : जवानों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों द्वारा प्लांट IED बम किया बरामद
नारायणपुर। जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया। बरामद की गई आईईडी को जवानों ने नष्ट कर दिया है।




नारायणपुर। जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया। बरामद की गई आईईडी को जवानों ने नष्ट कर दिया है। दरअसल, जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने जगह-जगह आईईडी प्लांट कर रखा है। अबूझमाड़ के कोडोली फुलमेटा के जंगल में डीआरजी और बीडीएस की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली है। इस दौरान जवानों ने चार किलो का आईईडी बरामद किया और नष्ट किया। नारायणपुर SP पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की। फिलहाल एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है।