IAS का कारनामा: कलेक्टर मैडम की गाय हुई बीमार.... कलेक्टर की गाय की देखभाल करेगी 7 डॉक्टरों की टीम.... लापरवाही पर होगा एक्शन.... सुबह-शाम डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी.... देखें आदेश.....
team of 7 doctors take care of collector cow, emergency duty of doctors in morning and evening, Collector cow sick IAS Apoorva Dubey News: जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की गाय बीमार हो गई है. बीमार गाय की देखभाल के लिए डीएम ने 7 सरकारी डॉक्टरों की ड्यूटी लगवाई है. डॉक्टरों का यह जत्था सुबह-शाम डीएम की गाय की देखभाल कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. सीएमओ ने जिलाधिकारी के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट देने वाला आदेश जारी किया है. आदेश कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
team of 7 doctors take care of collector cow, emergency duty of doctors in morning and evening, Collector cow sick
IAS Apoorva Dubey News: जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की गाय बीमार हो गई है. बीमार गाय की देखभाल के लिए डीएम ने 7 सरकारी डॉक्टरों की ड्यूटी लगवाई है. डॉक्टरों का यह जत्था सुबह-शाम डीएम की गाय की देखभाल कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. सीएमओ ने जिलाधिकारी के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट देने वाला आदेश जारी किया है. आदेश कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यूपी के फतेहपुर जिले में डीएम अपूर्वा दुबे ने 2012 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और देश में 19वां रैंक हासिल किया था. लखनऊ में जन्मी अपूर्वा दुबे ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज से इंग्लिश (ऑनर्स) में स्नातक किया है. उनकी स्कूलिंग विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय इटानगर, अरुणाचल प्रदेश से हुई है. अपूर्वा दुबे पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा है. फतेहपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार तिवारी ने जारी किया है.

सीएमओ डॉ एसके तिवारी द्वारा जारी लिखित आदेश में कहा गया है, “जिलाधिकारी की गाय की चिकित्सा करने हेतु निम्नलिखित पशु चिकित्सा अधिकारी की प्रतिदिन सुबह-शाम की ड्यूटी लगायी गई है. साथ ही सनगांव के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार से समंवय स्थापित कर प्रतिदिन सुबह-शाम देखने की सूचना अधोहस्ताक्षरी के दफ्तर में शाम 6 बजे तक फोन के जरिए अवगत कराएंगे.”
इस आदेश में आगे कहा गया है कि किसी भी पशु चिकित्सा अधिकारी की गैरमौजूदगी में उस दिन का कार्य डॉ. सुरेश कुमार कन्नौजिया ( पशु चिकित्सा अधिकारी, दमापुर) करेंगे. साथ ही यह भी कहा गया है कि इस कार्य में शिथिलता अक्षम्य है. सीएमओ के आदेश के मुताबिक, डॉ मणीश अवस्थी (सोमवार), डॉ भुवनेश कुमार (मंगलवार), डॉ अनिल कुमार (बुधवार), अजय कुमार दुबे (गुरुवार), डॉ शिवस्वरुप (शुक्रवार), डॉ प्रदीप कुमार (शनिवार) और डॉ अतुल कुमार की रविवार को ड्यूटी लगाई गई है.
