VIDEO : ED रेड पर सीएम भूपेश का बड़ा बयान…मुख्यमंत्री बोले- जैसे-जैसे चुनाव आयेगा, ऐसी कार्रवाई और बढ़ेगी….डराने-धमकाने के अलावा....

CM Bhupesh's big statement on ED Raid… Chief Minister said – As elections come, such action will increase

VIDEO : ED रेड पर सीएम भूपेश का बड़ा बयान…मुख्यमंत्री बोले- जैसे-जैसे चुनाव आयेगा, ऐसी कार्रवाई और बढ़ेगी….डराने-धमकाने के अलावा....
VIDEO : ED रेड पर सीएम भूपेश का बड़ा बयान…मुख्यमंत्री बोले- जैसे-जैसे चुनाव आयेगा, ऐसी कार्रवाई और बढ़ेगी….डराने-धमकाने के अलावा....

CM Bhupesh's big statement on ED Raid… Chief Minister said – As elections come, such action will increase

रायपुर 11 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई सुबह से चल रही है। कई कारोबारी और नेताओं के ठिकाने पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। इधर, ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ये तो पहले ही तय था। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से लड़ नहीं पा रही है। इसी तरह से जैसे-जैसे चुनाव आयेगा इस तरह की कार्रवाई और आगे भी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सिर्फ डराने धमकाने की कोशिश है।

 

मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी आशंका जतायी थी कि छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की कार्रवाई हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परेशान करने की कोशिश है। पहले ही कहा था कि चिटफंड कंपनी का करोड़ों रूपये डूब गया, उसकी जांच करनी चाहिये, लेकिन ऐसा नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बार-बार आयेंगे इसी तरह से परेशान करेंगे।