छत्तीसगढ़ राज्य में बड़ी संख्या में ट्रेनों के बंद होने पर सीएम भूपेश बघेल और उनके मंत्रियों ने कड़ी आपत्ति जताई है. और कहा आंदोलन होगा।

CM Bhupesh Baghel and his ministers have raised strong objections..

छत्तीसगढ़ राज्य में बड़ी संख्या में ट्रेनों के बंद होने पर सीएम भूपेश बघेल और उनके मंत्रियों ने कड़ी आपत्ति जताई है.  और कहा आंदोलन होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य में बड़ी संख्या में ट्रेनों के बंद होने पर सीएम भूपेश बघेल और उनके मंत्रियों ने कड़ी आपत्ति जताई है. और कहा आंदोलन होगा।

NBL, 24/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. CM Bhupesh Baghel and his ministers have raised strong objections to the closure of a large number of trains in the state of Chhattisgarh. And said there will be movement.

रायपुर: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की तकलीफें और बढ़ने वाली हैं. छत्तीसगढ़ से चलने वाली या यहां से होकर गुजरे वाले करीब 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, पढ़े विस्तार से.. 

रेलवे की तरफ से बताया गया है कि ट्रैक अपग्रेडेशन वर्क की वजह से ये ट्रेनें नहीं चलाई जा सकेंगी. रेलवे के इतनी बड़ी संख्या में ट्रेन बंद करने से भूपेश बघेल कड़ी आपत्ति जताई है. उनके कहने पर अपर मुख्य सचिव ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक आदेश वापस लेने के लिए पत्र लिखा है.

जनप्रतिनिधि हुए लामबंद
ट्रेनों को बंद करने को लेकर अब रेलवे प्रशासन के खिलाफ सांसदों और मंत्रियों के साथ जनप्रतिनिधि भी लामबंद हो गए हैं. रविवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिलासपुर कलेक्टर के साथ रेलवे के डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने रेलवे अफसरों पर जमकर नाराजगी जताई. साथ ही कहा कि रेलवे, जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज न करें, नहीं तो जनआंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. वहीं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि रेलवे का ये फैसला परेशानी बढ़ाने वाला है.

23 अप्रैल को जारी हुए थे आदेश
बता दें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 23 अप्रैल को आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल से आगामी एक माह के लिये बंद कर दिया है. यह सभी ट्रेन छत्तीसगढ़ के रेल मार्गों से प्रतिदिन आना-जाना करती हैं. इन ट्रेनों के परिचालन बंद करने के पूर्व यात्रियों के लिए किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसल
- गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस को 24 अप्रैल से 23 मई तक और गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस को 24 अप्रैल से 23 मई तक
- गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस को 25, 27, 29 अप्रैल 2, 4,6,9 11,13,16,18, 20,23, 29 मई और गाड़ी संख्या 12772 रायपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 26, 28, 30 अप्रैल, 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21, 24 मई तक
- गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी एक्सप्रेस को 25 ,28 अप्रैल एवं 2,5 , 12, 16 19 ,23 मई को और गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर एक्सप्रेस को 27, 29 अप्रैल एवं 4 ,7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को
- गाड़ी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस को 26 अप्रैल, 3, 10, 17 मई को और गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस को 28 अप्रैल, 5,12,19 मई को
- गाड़ी संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस को 29, 30 अप्रैल 6,7,13, 14, 20, 21 मई और गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया एक्सप्रेस को 01, 02, 08, 09, 15, 16, 22, 23 को
- गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी एक्सप्रेस को 01,3, 8, 10 15, 17, 22, 24 मई और गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी-विशाखापटनम एक्सप्रेस को 3,10, 17, 24 मई को
- गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 25 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को और गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस 28, 30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को
- गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को और गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस बीकानेर 1,3,8, 10, 15, 17 22, 24 मई को
- गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को और गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को
- गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू 24 अप्रैल से 23 मई तक और गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू 25 अप्रैल से 24 मई तक रद्द
- गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 24 से 30 मई 2022 तक और गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू 24 मई 2022 तक
- गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस के रद्द रहने के कारण रद्द रहेगी

बता दें रेलवे का आदेश जारी होने बाद ही
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिखा जाए, जिसमें रेलों का परिचालन यथावत जारी रखने की मांग की जाए. इसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने बड़ी संख्या में छुट्टियों के समय ट्रेन बंद होने से परेशानी बढ़ेगी. इस कारण रेलवे आपना आदेश वापस ले।