Children PPF Account : खुशखबरी! अब बच्चे भी कर सकेंगे PPF में इन्वेस्ट, आज ही खुलवाएं पीपीएफ अकाउंट, मिलेंगे ढेरों फायदे...

Children PPF Account: Good news! Now children will also be able to invest in PPF, open PPF account today itself, you will get many benefits... Children PPF Account : खुशखबरी! अब बच्चे भी कर सकेंगे PPF में इन्वेस्ट, आज ही खुलवाएं पीपीएफ अकाउंट, मिलेंगे ढेरों फायदे...

Children PPF Account : खुशखबरी! अब बच्चे भी कर सकेंगे PPF में इन्वेस्ट, आज ही खुलवाएं पीपीएफ अकाउंट, मिलेंगे ढेरों फायदे...
Children PPF Account : खुशखबरी! अब बच्चे भी कर सकेंगे PPF में इन्वेस्ट, आज ही खुलवाएं पीपीएफ अकाउंट, मिलेंगे ढेरों फायदे...

Children PPF Account :

 

नया भारत डेस्क : PPF अकाउंट को सेविंग्स के लिए और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है पर अब बच्चे भी PPF अकाउंट खोल कर इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप अपने बच्चे का 18 वर्ष से पहले किसी भी आयु में पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं. इस अकाउंट पर भी आपको वही सुविधाएं मिलेंगी जो आपको अपने खाते पर मिलती हैं. (Children PPF Account)

ये है पीपीएफ अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया

बैंक या पोस्ट आफिस, जहां आप अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, वहां पीपीएफ अकाउंट खोलने का फॉर्म मिल जाता है. आप सबसे पहले फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें. फॉर्म के साथ बच्‍चे के माता​ पिता या कानूनी अभिभावक के पासपोर्ट साइज फोटो और KYC डॉक्‍यूमेंट्स देने होंगे. इसके अलावा बच्‍चे की उम्र का प्रमाण पत्र चाहिए होगा. इसके लिए आप बाल आधार, अस्‍पताल से प्राप्‍त जन्म प्रमाणपत्र या कोई अन्य सरकारी रूप से मान्य जन्मतिथि प्रमाण जमा कर सकते हैं. (Children PPF Account)

सभी दसतावेजों के साथ फॉर्म को जमा करें. इसके बाद बच्‍चे के नाम पीपीएफ अकाउंट खुल जाएगा. कई बैंक ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा भी देने लगे हैं, लेकिन इसके लिए बच्‍चे के अभिभावक का बैंक में पहले से सेविंग्‍स अकाउंट होना जरूरी है. (Children PPF Account)

बच्‍चों के लिए पीपीएफ अकाउंट खोलने के फायदे

पीपीएफ स्‍कीम का पहला फायदा है कि इसके जरिए आप अच्‍छी रकम इकट्ठी कर सकते हैं. आप जितनी जल्‍दी बच्‍चे के लिए ये अकाउंट ओपन कराएंगे, उतना ही अच्‍छा है. मान लीजिए कि आपके बच्‍चे की उम्र 3 साल है और आप बच्चे के नाम पर 15 साल के लिए PPF अकाउंट ओपन करवाते हैं. ऐसे में जब आपका बच्‍चा 18 साल का होगा, तब तक आप उसके लिए अच्‍छी खासी रकम जोड़ सकते हैं. (Children PPF Account)

पीपीएफ के जरिए मिली एकमुश्‍त राशि भविष्‍य में आपके बच्‍चे के करियर के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इसकी मदद से आप उसे बाहर पढ़ने के लिए भेज सकते हैं, उसके बाहर रहने का खर्च उठा सकते हैं, कोई प्रोफेशनल कोर्स आदि की फीस दे सकते हैं. अच्‍छी बात ये है कि इस स्‍कीम में आपको तमाम अन्‍य सेविंग्‍स स्‍कीम से बेहतर ब्‍याज मिलता है. वर्तमान में पीपीएफ स्‍कीम पर 7.1 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है. साथ ही इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का प्रावधान है. (Children PPF Account)

बच्चे के PPF account में जमा की गई रकम, उसके माता​-पिता या अभिभावक की कमाई से जमा हुई है, तो माता-पिता या अभिभावक उस पर Section 80C के तहत, टैक्स छूट भी ले सकते हैं. इस स्‍कीम के जरिए आपको भी बचत करने की आदत हो जाती है. आपको हर महीने कुछ पैसे निश्चित रूप से अकाउंट में डालने ही पड़ते हैं. (Children PPF Account)