शिक्षक गिरफ्तार : छात्रा की शिकायत पर शिक्षक पर मामला दर्ज…कमर पर हाथ फेरकर कहता टीचर-ये तो गुरु दक्षिणा है:8वीं की छात्रा की पहुंची थाने…शर्मनाक कृत्य का आरोप,पुलिस ने किया गिरफ्तार….
Children accuse their sports teacher of molestation in balod बालोद 9 अगस्त 2022। शिक्षकों की गंदी करतूत ने एक बार फिर शिक्षा के मंदिर को शर्मसार किया है। स्कूली छात्रा ने अपनी ही शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और गंदी टिप्पणी की शिकायत की है। Teacher arrested: On the complaint of the student, a case has been registered against the teacher… the teacher says by turning on the waist – this is guru dakshina hai: the 8th student reached the police station… accused of a shameful act, the police arrested




Children accuse their sports teacher of molestation in balod
बालोद 9 अगस्त 2022। शिक्षकों की गंदी करतूत ने एक बार फिर शिक्षा के मंदिर को शर्मसार किया है। स्कूली छात्रा ने अपनी ही शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और गंदी टिप्पणी की शिकायत की है। इस मामले में छात्रा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोप है कि स्कूली छात्रा को कई दिनो से अश्लील टिप्पणी तथा छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ रहा था।
आरोप है कि छात्रा को शिक्षक काफी दिनों से परेशान कर रहा था। शिक्षक ने छात्रा को इस तरह से डरा धमका कर रखा था कि वो अपने परिजनों को भी बातें नहीं बता रही थी। लेकिन प्रताड़ना जब सर से ऊपर चला गया तो छात्रा ने इसकी शिकायत परिजनों से कर दी, जिसके बाद अब थाने में मामला दर्ज किया गया। छात्रा के साथ छेड़छाड़ जारी रहा तो शिक्षक की करतूत की जानकारी परिजनों को दी गयी, जिसके बाद बालोद थाने मे मामला दर्ज कराया।
जिसके बाद बालोद कोतवाली थाने मे शिक्षक कुंदरूपारा बालोद निवासी दीपक सोनी के खिलाफ 354 क, 354 घ, 509 ख, भदवी पाक्सो एक्ट 12 का माला दर्ज किया गया है वहीं शिक्षक को पुलिस रिमांड में लेकर न्यायिक प्रक्रिया जारी है।
ग्रामीणों को पता चला तो टीचर को बुला लगाई फटकार
इस पर छात्रा की मां भड़क गई। उन्होंने अन्य छात्राओं से भी बात की, तो सारा मामला खुल गया। आरोप लगाया कि टीचर दीपक अकेले में कमरे में बुलाकर कमर पर हाथ फेरता था। विरोध करने पर उसे गुरु दक्षिणा का नाम देता। छात्राओं का आरोप है कि दीपक सोनी उन पर बुरी नजर रखता था। गलत ढंग से छूता है और छेड़छाड़ भी करता। इसके बाद मामले की जानकारी सोमवार को ग्रामीणों को हुई तो हंगामा भड़क गया। ग्रामीणों ने टीचर को गांव में बुला लिया और उसे फटकार लगाई।
ग्रामीण बोले- पहले शक था, अब यकीन हो गया
इसके बाद सभी एकत्र होकर मंगलवार को थाने पहुंच गए। वहां पॉक्सो के तहत मामला दर्ज करा दिया। इसकी जानकारी शिक्षक के परिवार को लगी तो वह माफी मांगने लगे। हालांकि छात्रा अपनी बात पर अड़ी रही। उसका हौसला देखकर अन्य ग्रामीण व छात्राएं भी साथ आ गए। ग्रामीणों ने बताया की आरोपी टीचर स्कूल परिसर के पास खेल का प्रशिक्षण ना देकर बच्चों को किसी कोने सी जगह में ले जाता था। गांव वालों को काफी समय से इस बात को लेकर शक था। अब छात्राओं की बातों से उनका शक यकीन में बदल गया