CM भूपेश ने थपथपाई कलेक्टर की पीठ VIDEO: मुख्यमंत्री ने की कलेक्टर की जमकर तारीफ.... मंच से बजवाई ताली.... बोले, भूरी-भूरी बधाई.... इनकी जगह कोई दूसरा होता तो घबरा जाता.... देखें VIDEO......

CM भूपेश ने थपथपाई कलेक्टर की पीठ VIDEO: मुख्यमंत्री ने की कलेक्टर की जमकर तारीफ.... मंच से बजवाई ताली.... बोले, भूरी-भूरी बधाई.... इनकी जगह कोई दूसरा होता तो घबरा जाता.... देखें VIDEO......

दुर्ग 18 नवंबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करने के दौरान दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश भूरे की जमकर तारीफ की। भिलाई-3 की सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना काल की विषम स्थितियों पर बोल रहे थे कि किस तरह सबने यथासंभव काम किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की कोरोना में दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश भूरे ने जिस विकट परिस्थितियों के बीच काम किया। दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश भूरे की जगह पर दूसरा कोई होता तो घबरा जाता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की जिला प्रशासन भी मुस्तैदी से डटा रहा। इसके लिए दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश भूरे को भूरी-भूरी बधाई। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हंसते हुए कहा की उनका तो नाम ही भूरे है। इसलिए उन्हें भूरी-भूरी बधाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की आपलोग इनका ताली बजाकर स्वागत कीजिए। इसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट से सभास्थल गूंज उठा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेक्टर 5 में फुटबॉल मैदान में फुटबॉल के जौहर दिखाए। खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की। सिविक सेंटर के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की। म्यूजिकल फाउंटेन के लोकार्पण किए।

देखें वीडियो