CG तीन की दर्दनाक मौत : दिल दहला देने वाली घटना…कपड़े सुखाते वक्त करंट की चपेट में आई महिला…माँ को बचाने पहुँचे बेटा-बेटी सहित तीन की मौत…एक साथ करंट से तीनों की चिपकी लाश देख कांप गई लोगों की रूह…गांव में पसरा मातम…
Chhattisgarh Three died including son and daughter who came to save mother बलौदाबाजार 13 अगस्त 2022। बलौदाबाजार से एक बड़ी और दर्दनाक खबर आ रही है। करंट की चपेट में आने से मां और दो बच्चों की मौत हो गयी। Traumatic death of CG three : heart-wrenching incident… a woman who was electrocuted while drying clothes… three including son and daughter, who came to save the mother… Weeds spread in




Chhattisgarh Three died including son and daughter who came to save mother
बलौदाबाजार 13 अगस्त 2022। बलौदाबाजार से एक बड़ी और दर्दनाक खबर आ रही है। करंट की चपेट में आने से मां और दो बच्चों की मौत हो गयी। घटना दामाखेड़ा की बतायी जा रही है। घटना उस वक्त हुआ, जब महिला छत पर लोहे के तार में कपड़े सुखाने केलिए डाल रही ती, इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गयी, उसी बीच उसके दोनों बच्चे भी मा को पकड़कर छुड़ाने की कोशिश करने लगे, जिसकी वजह से तीनों की करंट की चपेट में आकर मौत हो गयी। घटना की जानकारी तब सामने आयी, जब परिवार के लोग काम खत्म कर घर वापस लौटे।
पुलिस के बताए अनुसार ग्राम दामाखेड़ा गांव के रहने वाली महिला कमलेश्वरी देवांगन (26 वर्ष) अपने घर में कपड़े सूखा रही थी. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई, जिसे देख उनके दोनों बच्चे उनको बचाने की कोशिस की, उसके बाद दोनों बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए.(Chhattisgarh Three died including son and daughter who came to save mother)
जानकारी के मुताबिक दामाखेड़ा गांव की महिला कमलेश्वरी देवांगन अपने घर पर कप़ड़ा सुखा रही थी। इसी दौरान पर करंट की चपेट में आ गयी। जिसे देकर दोनों बच्चों ने उसे बचाने की कोशिश की, उसके बाद दोनों बच्चे भी करंट की चपेट में आ गये। मां कमलेश्वरी देवांगन के अलावे 14 साल के शेष कुमार और 12 साल की बेटी जया देवांगन की भी मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।आपको यह भी बता दे कि इन दिनों लगातार पानी गिरने से सभी जगह नमी फैली है आप भी सावधान रहे।(Chhattisgarh Three died including son and daughter who came to save mother)