CG TET Result: व्यापम ने टीईटी परीक्षा को लेकर संशोधित रिजल्ट किया जारी... ई-सर्टिफिकेट भी जारी... देखें अपना रिजल्ट.....
Chhattisgarh TET Result, vyapam.cgstate.gov.in, Revised result and e-certificate of Chhattisgarh Teacher Eligibility Test released




Chhattisgarh TET Result, vyapam.cgstate.gov.in, Revised result and e-certificate of Chhattisgarh Teacher Eligibility Test released
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) का संशोधित परीक्षा परिणाम एवं ई-सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। छ.ग. व्यापम रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) का आयोजन दिनांक 18.09.2022 को किया गया तथा दिनांक 21.10.2022 को परीक्षा परिणाम व्यापम वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर प्रदर्शित किया गया।
उक्त परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) के ऑनलाइन आवेदन में जाति / श्रेणी में हुए त्रुटि को सुधारने हेतु मान० उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर किया गया। मान उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में संलग्न सूची अनुसार व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों की आवेदन में त्रुटि सुधार करते हुए संशोधित परीक्षा परिणाम एवं ई- सर्टिफिकेट व्यापम के वेबसाइट vyapam.egstate.gov.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट का अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते है।
TET22 परीक्षा के सम्बंध में जाति / निवास / नाम आदि में संशोधन मान उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा विभिन्न प्रकरणों में पारित आदेश के परिपालन में किया जा रहा है। त्रुटि सुधार के सम्बंध में व्यापम के परीक्षा निर्देश स्पष्ट है व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी किसी भी परीक्षा में यथा दिनांक को स्थापित / पारित परीक्षा निर्देशों के आधार पर परीक्षा आयोजित की जायेगी । अतः इसे आगामी परीक्षाओं के लिए उदाहरण के रूप में संदर्भित न किया जावे ।
अन्य अभ्यर्थी जिनके पक्ष में न्यायालय ने फैसला दिया है और उन्होंने अपने दस्तावेज व्यापम के कार्यालय में जमा कर दिये है उनका भी त्रुटि सुधार एवं संशोधित परिणाम जारी करने की कार्यवाही की जा रही है। देखें लिस्ट.....