ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ की टीम नई दिल्ली के लिए रवाना




नया भारत डेस्क : त्याग राज स्टेडियम नई दिल्ली में दिनांक 24/9/2021 से 29/9/ 2021 तक होने वाली ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2020 के लिए छत्तीसगढ़ की महिला व पुरुष दल रवाना हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ की टीम महिला, पुरुष व वेटरन तीनों कैटेगरी में अपनी भागीदारी देगी। पुरुष दल में सर्व श्री गगन साहू, अरुण चौधरी, उत्तम राजवंशी व अविनाश तिवारी है
वही महिला दल में कु.सुरभि मोदी , श्रीमती याचना शुक्ला , कु. सुधा कुमार व श्रीमती प्रमिला देवांगन अपनी दावेदारी पेश करेंगी। वेटरन कैटेगरी में पुरुष दल से श्री राजशेखर शर्मा व श्री प्रमोद शार्दूल व महिला वेटरन में श्रीमती डॉ. ऋतु दुबे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टीम के कोच श्री उमेश यदु सहित कुल 12 सदस्यीय दल 22 सितंबर को रायपुर से रवाना हो रहा है।