CG हड़ताल ब्रेकिंग: कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने बुलायी आपात बैठक...अनिश्चितकालीन हड़ताल तय ! 6% महंगाई भत्ते को लेकर फेडरेशन बेहद नाराज़, आज DA-HRA पर होगी निर्णायक चर्चा...
Chhattisgarh Strike Employees-Officers Federation called emergency meeting .. strike breaking: Employees-Officers Federation called emergency meeting...indefinite strike fixed! Federation is very angry about 6?arness allowance, today there will be a decisive discussion on DA-HRA...




Chhattisgarh Strike Employees-Officers Federation called emergency meeting ..
रायपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा को सिरे से खारिज कर दिया है। फेडरेशन ने दो टूक कहा है कि केंद्रीय कर्मचारी के समान 34 प्रतिशत महंगाई कर्मचारियों का अधिकार है, इससे कम की बढ़ोत्तरी बिल्कुल मंजूर नहीं है। फेडरेशन की तरफ से आज इसी मुद्दे पर दोपहर 12 बजे रायपुर में आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में फेडरेशन से जुड़े 88 संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे, जिसमें सरकार की तरफ से आए प्रस्ताव पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तैयार होगी।
कर्मचारियों ने पिछले महीने किया था पांच दिनों का आंदोलन
बता दें कि अभी राज्य के कर्मचारियों को 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 34 प्रतिशत का महंगाई भत्ता मिल रहा है। 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले महीने पांच दिनों का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल भी की थी और इसी मांग को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने का ऐलान कर चुके हैं।
सीएम ने बीती रात दी जताई थी महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि पर सहमति
इस बीच, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों से शासन स्तर पर दो दौर की बातचीत हुई है। बीती रात, कर्मचारी संगठनों के एक अन्य धड़े से मुलाकात के दौरान सीएम ने महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि पर सहमति दी, जिसे दूसरे धड़े ने मंजूर कर लिया। इसके बाद 88 संगठनों वाला कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन भड़क उठा है। उसने कहा कि अब 22 तारीख से अनिश्चितकालीन आंदोलन तय है।
सरकार के साथ महासंघ के इस समझौते से अधिकांश कर्मचारी संगठन असहमत है। इधर कर्मचारियों-अधिकारियों के सबसे बड़े संगठन कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने इस मामले पर तीखी आपत्ति जतायी है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने ही DA-HRA को लेकर 25 से 29 जुलाई तक 5 दिवसीय हड़ताल की थी और 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान भी किया था। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी भी चल रही थी।
हालांकि, मुख्यमंत्री के आह्वान पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल की सचिव स्तर की वार्ता भी हो रही थी, लेकिन शनिवार देर शाम बड़े ही नाटकीय अंदाज में सरकार और कर्मचारी संगठन के बीच वार्ता हुई और फिर 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता पर सहमति भी बन गयी। लिहाजा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने आज 12 बजे राजधानी रायपुर में बड़ी बैठक बुलायी है। इस बैठक में सभी प्रांतीय अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है।
फेडरेशन ने बुलायी आपात बैठक
आवश्यक सूचना
कल दिनांक 14 अगस्त को प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ कार्यालय, शंकर नगर रायपुर में दोपहर 12 बजे अति महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है।
कृपया उक्त बैठक में समस्त प्रांत अध्यक्ष अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का कष्ट करें।