CG हड़ताल ब्रेकिंग :जीएडी ने जारी किया निर्देश…सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों को दिया झटका, हड़ताल का वेतन काटने आदेश...पढ़िए जीएडी का निर्देश…
Chhattisgarh Strike breaking: GAD issued instructions…Government gave a blow to the striking employees, order to cut the strike salary महंगाई भत्ता और गृहभाड़ा भत्ता को लेकर पिछले महीने हड़ताल पर गये कर्मचारी और शिक्षकों को राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है..




Chhattisgarh Strike breaking: GAD issued instructions…Government gave a blow to the striking employees, order to cut the strike salary
रायपुर 29 अगस्त 2022। महंगाई भत्ता और गृहभाड़ा भत्ता को लेकर पिछले महीने हड़ताल पर गये कर्मचारी और शिक्षकों को राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है..
आज मंत्रालय में प्रमुख सचिव से फेडरेशन के पदाधिकारियों की बातचीत हुई, जिससे सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद थी। लेकिन आज शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट आदेश जारी करके यह कहा है कि जो पिछले बार के हड़ताल में शामिल थे यानी 25 से 29 जुलाई के बीच वाले हड़ताल में और इस बार वह हड़ताल में शामिल नहीं है उनके अवकाश को स्वीकृत मानकर वेतन भुगतान किया जाए और जो पिछले बार भी हड़ताल में शामिल थे और इस बार भी 22 अगस्त से हड़ताल में शामिल हैं उनके वेतन में 2006 के आदेश का परिपालन करते हुए कटौती की जाएगी।
पढ़िये आदेश