CG हड़ताल ब्रेकिंग : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मंत्रालय…. चीफ सिकरेट्री से मुलाकात होगी,आज खत्म हो जाएगी हड़ताल!

Chhattisgarh Strike Breaking: Delegation of Staff Officers Federation reached the Ministry…. Will meet Chief Secretary, strike will end today! रायपुर 29 अगस्त 2022। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल आज खत्म हो सकती हैआधिकारिक सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक फेडरेशन के पदाधिकारियों की

CG हड़ताल ब्रेकिंग : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मंत्रालय…. चीफ सिकरेट्री से मुलाकात होगी,आज खत्म हो जाएगी हड़ताल!
CG हड़ताल ब्रेकिंग : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मंत्रालय…. चीफ सिकरेट्री से मुलाकात होगी,आज खत्म हो जाएगी हड़ताल!

Chhattisgarh Strike Breaking: Delegation of Staff Officers Federation reached the Ministry Will meet Chief Secretary, strike will end today!

रायपुर 29 अगस्त 2022। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल आज खत्म हो सकती हैआधिकारिक सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक फेडरेशन के पदाधिकारियों की कुछ देर में मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात होगी। इसके बाद हड़ताल वापसी का होना भी तय माना जा रहा है। दोनों पक्षों की यह कोशिश है कि हड़ताल समाप्त हो जाए क्योंकि एक तरफ जहां छुट्टियों के दौर के बीच में सरकार को हड़ताल का कहीं कोई खास असर पड़ नहीं रहा है वही सरकार के विधायक भी चाहते है की हड़ताल का जल्द पटाक्षेप हो ऐसे में दोनों पक्षों के लिए हड़ताल को समाप्त करना सही महसूस हो रहा है। खबर है, सरकार HRA में फिलहाल वृद्धि करेगी। बाकी डीए का इजाफा करने का भरोसा दिया जाएगा।