CG- बैंक गार्ड की ईमानदारी को सलाम: पांडे जी की हर तरफ हो रही चर्चा... सिक्योरिटी गार्ड की ईमानदारी की लेडी IAS भी हुई मुरीद... कलेक्टर ने कही दिल छू लेने वाली बात.....
Chhattisgarh Special Story Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर के पखांजूर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाहर एक व्यक्ति के 2 लाख रुपये गलती से छूट गए थे। बैंक गार्ड समर पांडे ने रूपए देखकर ज़िम्मेदारी के साथ सम्हालकर रखा और 3 घंटे बाद जब वह व्यक्ति वापिस बैंक पहुँचे तो रुपये लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। रुपये पाकर व्यक्ति खुश नजर आये। साथ ही बैंक गार्ड समर पांडे को तहे दिल से शुक्रिया किया। इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखते बन रही थी। पूरी राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी गई।




Chhattisgarh Special Story
Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर के पखांजूर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाहर एक व्यक्ति के 2 लाख रुपये गलती से छूट गए थे। बैंक गार्ड समर पांडे ने रूपए देखकर ज़िम्मेदारी के साथ सम्हालकर रखा और 3 घंटे बाद जब वह व्यक्ति वापिस बैंक पहुँचे तो रुपये लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। रुपये पाकर व्यक्ति खुश नजर आये। साथ ही बैंक गार्ड समर पांडे को तहे दिल से शुक्रिया किया। इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखते बन रही थी। पूरी राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी गई।
अब स्टेट बैंक के गार्ड समर पांडे की हर जगह सराहना हो रही है। कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने भी स्टेट बैंक के गार्ड समर पांडे की तारीफ की है। कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पखांजूर कांकेर के बाहर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये ग़लती से छूट गए थे। 3 घंटे बाद जब वह वापिस बैंक पहुँचे तो ज़िम्मेदारी से गार्ड का कर्तव्य निभा रहे समर पांडे द्वारा पूरी राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी गई। पूरे ज़िले को श्री पांडे की कर्तव्यपरायणता पर गर्व है।
पखांजूर में स्थित एसबीआई ब्रांच में रुपए निकालने आया एक खातेदार करीब 2 लाख रुपये निकालने के बाद वहीं भूलकर चला गया। ऐसे में काफी देर तक पैसे बैंक में लावारिस हालत में पड़े थे। इस दौरान गार्ड ने रुपये देखकर खातेदार को बाहर निकलकर ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनके नहीं मिलने पर 2 लाख रुपये को अपने पास संभाल कर रख लिया इसके बाद करीब 3 घंटे बाद खातेदार ने वापस बैंक लौटकर जब पैसे की खोजबीन की तो गार्ड समर पांडे ने उनके पूरे 2 लाख रुपये वापस कर दिए।