CG- SI बनने युवाओं ने दी परीक्षा: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा देकर परीक्षार्थियों के खिले चेहरे... छत्तीसगढ़ से जुड़े पूछे गए कई प्रश्न... DGP और श्रम मंत्री के नाम जैसे आसान सवाल भी रहे शामिल....
Chhattisgarh SI Recruitment Exam, Candidates were happy by giving sub inspector recruitment exam, easy questions were asked, Sub Inspector Exam




Chhattisgarh SI Recruitment Exam, Candidates were happy by giving sub inspector recruitment exam, easy questions were asked, Sub Inspector Exam
रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की गई. परीक्षा केंद्रों में मंडल द्वारा निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा देकर सेंटर से निकले अभ्यर्थी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि पेपर काफी आसान बना था. छत्तीसगढ़ से जुड़े कई प्रश्न पूछे गए थे. एग्जाम के लिए पूरे राज्य में 175 सेंटर बनाए गए थे.
व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर की प्रारंभिक लिखित परीक्षा रविवार को परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई. परीक्षा देकर आए एक युवक ने बताया कि पेपर काफी आसान रहा. छत्तीसगढ़ का जनरल नॉलेज था. मिनिस्टर कौन, दल्ली राजरा माइंस किसने लीज पर लिया जैसे आसान सवाल पूछे गए. मैथ के सवाल थोड़ा कठिन थे, लेकिन माइनस मार्किंग न होने के चलते सारे सवाल हल कर दिए हैं.
एक अन्य युवक ने बताया कि इतिहास से कम सवाल पूछे गए थे. सबसे सरल हिंदी के सवाल थे. तत्सम, सुधारवाचक सवाल थे इसमें. एक अन्य युवक ने बताया कि तैयारी पहले से अच्छी थी. मैंने ये एक्सेप्ट नहीं किया था कि इतनी जल्दी पेपर हो जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद. अभ्यारण्य, खेती और राज्य से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे. छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के अंतर्गत SI और अन्य के कुल 971 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई.
एसआई बनने अम्बिकापुर के 7348 युवाओं ने दी परीक्षा
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार को आयोजित उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में अम्बिकापुर के 7348 युवा शामिल हुए जबकि 496 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. भर्ती परीक्षा के लिए अम्बिकापुर में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों में मंडल द्वारा निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के लिए अम्बिकापुर के कुल 7844 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था.