CG- खौफनाक वारदात का VIDEO: चोरों के गिरोह में गैंगवार... 21 बदमाशों ने 2 लोगों पर किया हमला... रॉड, तलवार, कुल्हाड़ी, फावड़ा, लाठी-डंडा से ताबड़तोड़ वार... पत्थर से कुचला... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो.....
दुर्ग। दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही अवैध कबाड़ उद्योग पर कार्यवाही से हताश बौखलाये चोर एवं कबाड़ी द्वारा आपसी रंजिश प्रतिस्पर्धा में खूनी संघर्ष हुआ। 21 बदमाशों ने 2 लोगों पर हमला किया। दो की हत्या कारित किये जाने के चंद घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दुर्ग के थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र का मामला है। वारदात का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है।




Chhattisgarh Shocking Video Viral, Gang war in gang of thieves, 21 miscreants attacked 2 people, attacked with rod, sword, axe, shovel, lathi-danda, Crushed with stone
दुर्ग। दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही अवैध कबाड़ उद्योग पर कार्यवाही से हताश बौखलाये चोर एवं कबाड़ी द्वारा आपसी रंजिश प्रतिस्पर्धा में खूनी संघर्ष हुआ। 21 बदमाशों ने 2 लोगों पर हमला किया। दो की हत्या कारित किये जाने के चंद घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दुर्ग के थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र का मामला है। वारदात का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है।
देर रात्रि करीबन 11.30 बजे थाना भिलाई-3 क्षेत्रांगर्तत ग्राम हथखोज में लोहा लंगर एवं चोरी के दो गुटो के अपराधियों द्वारा रेल्वे कासिंग एचटीसी कंपनी के पास मृतक सूरज चौधरी एवं मनोज चौधरी तथा साथियों एवं दूसरे गुट राहुल, संतोष, शेख आमिर तथा उसके अन्य 12-15 साथियों के बीच धारदार हथियार तलवार, कुल्हाड़ी, फावड़ा, लाठी-डंडा, ईट-पत्थर आदि हथियारों से चोरी आदि के अवैध धंधे में आपसी रंजिश तथा वर्चस्व हासिल करने की नियत से मारपीट कर हत्या कारित किए।
सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार के द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर साईबर टीम थाना भिलाई-3 के अतिरिक्त थाना खुर्सीपार एवं कुम्हारी के थाना प्रभारी एवं बल को विभिन्न टीमें निर्मित कर व्हाट्सग्रुप निर्मित कर लगातार दिशा निर्देश आरोपियों की फोटो आदि व्हाट्सअप के माध्यम से प्रसार किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार के नेतृत्व में थाना खुर्सीपार क्षेत्र, भिलाई-3 क्षेत्र तथा जिले से बाहर जाने के स्थलों पर रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर नाकेबंदी कर घटना कारित करने वाले आरोपीगण 1. राहुल, 2. अजीत चन्द्राकर, 3. राजा, 4. राहुल चौहान 5 अभिषेक 6 धर्मेश 7 चमन 8. अक्षय चौधरी 9 अमित चन्द्राकर 10. भानू निर्मलकर 11. टीजे राजा 12. बंटी महाराज 13. युवराज 14. प्रियांशु 15. पंकज 16. संतोष कुमार 17. शेख आमीर 18. जागो कबाडी एवं अन्य तीन विधि से संघर्षरत बालक कुल 21 आरोपीगणों को चंद घंटो में हिरासत में लिया गया।
सघन पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा अपराध कारित करना कबूल करने पर आरोपियों द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त तलवार, कुल्हाड़ी, फावड़ा, गुप्ती आदि हथियारों को जप्त किया गया। घटनास्थल पर सीसीटीव्ही कैमरा पाये जाने से फुटेज एवं घटना के अन्य साक्ष्य एकत्र कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है।