Chhattisgarh सचिव सस्पेंड BREAKING: पंचायत सचिव निलंबित,जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई…यहां बड़ी लापरवाही...आदेश जारी...जानिए गंभीर मामला.....
कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने के चलते जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा के सचिव धनसाय कैवर्त्य को निलंबित किया गया है।




Chhattisgarh Secretary suspended
बलौदाबाजार,25 सितंबर 2023/कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने के चलते जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा के सचिव धनसाय कैवर्त्य को निलंबित किया गया है। उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के भाग दो नियम 4 के तहत् किया गया हैं।निलंबन अवधि मे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कसडोल निर्धारित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाशील होगा।