CG CRIME NEWS:बुआ को छोड़कर आ रहे युवक पर किया चाकू से हमला,मौके पर ही मौत...युवक के हत्या के बाद गांव में सनसनी...
CG CRIME NEWS: A young man leaving his aunt was attacked with a knife, he died on the spot... Sensation in the village after the murder of the young man...




छत्तीसगढ़ रायपुर...बड़ी खबर छत्तीसगढ़ धमतरी से निकल के आ रही है,जहां अपनी बुआ को छोड़कर वापस आ रहे युवक को एक नाबालिग चाकू मार कर फरार हो गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात कर रही है...अर्जुनी थाने की पुलिस ने मृतक की शिनाख्त त्रिलोक साहू के रूप में हुई है। त्रिलोक रावा से अपनी बुआ को छोड़ने दोनार आया था। जब वह लौटने वाला था। उसी वक्त उसका एक नाबालिग से विवाद हो गया। मामूली सी कहासुनी के बीच ही नाबालिग ने चाकू निकाल कर त्रिलोक साहू पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इससे वह लहूलुहान होकर तड़पने लगा। कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया...मामूली विवाद में हुई चाकूबाजी के कारण गांव में तनाव का माहौल है। तो वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।