CG- दर्दनाक सड़क हादसा: दशगात्र से लौट रहे पिता-पुत्र को ट्रेलर ने रौंदा, पिता की मौत, बेटा और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल.....
Chhattisgarh Road Accident, Trailer hit father-son, father dies, son and relative seriously injured, bilaspur: बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने यहां बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. पिता की मौत हो गई. बेटा और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए. तखतपुर क्षेत्र के घुटेली निवासी किसान रामकिशुन साहू (60) सीपत क्षेत्र के सेलर में रहने वाले रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. सेलर से वे अपने रिश्तेदार के यहां सेंदरी जाने के लिए निकल गए.




Chhattisgarh Road Accident, Trailer hit father-son, father dies, son and relative seriously injured
bilaspur: बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने यहां बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. पिता की मौत हो गई. बेटा और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए. तखतपुर क्षेत्र के घुटेली निवासी किसान रामकिशुन साहू (60) सीपत क्षेत्र के सेलर में रहने वाले रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. सेलर से वे अपने रिश्तेदार के यहां सेंदरी जाने के लिए निकल गए.
उनके साथ उनका बेटा भास्कर साहू और रिश्तेदार मेलऊराम साहू भी बाइक में सवार थे. तीनों दोपहर में सेंदरी से गांव जाने के लिए निकले थे. सेंदरी के को-ऑपरेटिव सोसायटी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार रामकिशुन साहू को गंभीर चोट आई. बाइक चला रहे बेटे भास्कर और रिश्तेदार मेलऊराम साहू भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सिर पर चोट लगने के कारण रामकिशुन की मौके पर ही मौत हो गई.