CG VIDEO: भजन संध्या में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश.... CM भूपेश ने थामी खंजरी… मिलाया भजन मंडली संग ताल… वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजनों पर झूमे श्रोता.... देखें तस्वीरें और वीडियो.....
Chhattisgarh Ram Navami 2022 Bhajan Samrat Anoop Jalota Bhupesh Baghel Shivrinarayan




Chhattisgarh Ram Navami 2022
रायपुर 11 अप्रैल 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) रामनवमी (Ram Navami) के पावन अवसर पर राज्य के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण (shivrinarayan) में आयोजित भजन संध्या (Bhajan Sandhya) में शामिल हुए। उन्होंने भजन गायिका द्वारा प्रस्तुत भजन के दौरान भाव विभोर होकर खंजरी बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। जिसके चलते कार्यक्रम स्थल (Program venue) का माहौल भक्तिमय हो उठा।
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल (famous pilgrimage site of Chhattisgarh) शिवरीनारायण में रामनवमी पर्व (Ram Navami festival in Shivrinarayan) के मौके पर भजन सम्राट अनूप जलोटा (Bhajan Samrat Anoop Jalota) ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक से बढ़कर एक सुप्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
भजन सम्राट अनूप जलोटा की प्रस्तुति के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाए और मानस गायन विजेता दल के साथ खुद भी खंजरी वाद्ययंत्र लेकर संगत में बैठ गए। इसके बाद मुख्यमंत्री मंच से नीचे उतरे और भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा के भक्ति से परिपूर्ण गीतों का लुत्फ उठाया।
अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन, राम नाम की लूट है ..भजन गाकर पूरे माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास समेत विशिष्ट जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।