CG बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... छत्तीसगढ़ में आज भी होगी बारिश... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....

Chhattisgarh Weather, Rain Warning रायपुर। आज दिनांक 21 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश से लगे क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। गहरा अवदाब दक्षिण झारखंड और उससे लगे उत्तर उड़ीसा के ऊपर स्थित था, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम झारखंड और उससे लगे उत्तर-पश्चिम उड़ीसा और उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है। 

CG बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... छत्तीसगढ़ में आज भी होगी बारिश... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....
CG बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... छत्तीसगढ़ में आज भी होगी बारिश... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....

Chhattisgarh Weather, Rain Warning

 

रायपुर। आज दिनांक 21 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश से लगे क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। गहरा अवदाब दक्षिण झारखंड और उससे लगे उत्तर उड़ीसा के ऊपर स्थित था, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम झारखंड और उससे लगे उत्तर-पश्चिम उड़ीसा और उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है। 

 

इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर से उत्तर मध्य प्रदेश की ओर अगले 24 घंटे में पहुंचने की संभावना है । साथ ही इसके कमजोर पड़ने की संभावना है। मानसून द्रोणिका पश्चिमी छोर अभी हिमालय की तराई में स्थित है और पूर्वी छोर बहराइच, वाराणसी, गहरा अवदाब के केंद्र और उसके बाद पूर्व- दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। 

 

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 921.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1912.4 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 369.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।