CG- 34 ट्रेनें रद्द: यात्रीगण ध्यान दें... छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 एक्सप्रेस गाडियां और 12 मेमू गाडियां रद्द... ये है बड़ा कारण... यात्रा करने से पहले देखें रद्द, री-शेड्यूल्ड, परिवर्तित मार्ग और देरी से रवाना होने वाली ट्रेनों की लिस्ट....
Railway Update, Cancelled Trains List, Reschedule Train List, Express Train, MEMU train रायपुर। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को 09 जुलाई, 2022 तक रद्द किया गया था। इस अवधि को एक सप्ताह और बढ़ाया गया है। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-




Railway Update, Cancelled Trains List, Reschedule Train List, Express Train, MEMU train
रायपुर। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को 09 जुलाई, 2022 तक रद्द किया गया था। इस अवधि को एक सप्ताह और बढ़ाया गया है। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां;-
01) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
02) दिनांक 09 से 15 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर– रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
03) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
04) दिनांक 09 से 15 जुलाई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
05) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
06) दिनांक 11 जुलाई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07) दिनांक 13 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
08) दिनांक 13 जुलाई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169रानी कमलापति- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
09) दिनांक 14 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10) दिनांक 11 एवं 14 जुलाई, 2022 को भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
11) दिनांक 13 एवं 16 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस– भुबनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12) दिनांक 12 जुलाई, 2022 को (01 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13) दिनांक 14 जुलाई 2022 को (01 दिन) गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14) दिनांक 09, 15 एवं 16 जुलाई, 2022 को (03 दिन) गाड़ी संख्या 12812 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15) दिनांक 11, 17 एवं 18 जुलाई, 2022 को (03 दिन) गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16) दिनांक 10 जुलाई, 2022 को (01 दिन) गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम - लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17) दिनांक 12 जुलाई, 2022 को (01 दिन) गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18) दिनांक 11 एवं 12 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर– भगत की कोठी द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19) दिनांक 14 एवं 16 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी - बिलासपुर द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20) दिनांक 14 एवं 16 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर -बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21) दिनांक 17 एवं 19 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर - बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रद्द होने वाली मेमू गाडियां;-
01) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
02) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
03) दिनांक 09 से 15 जुलाई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर - डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
04) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
05) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी –रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
08) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
(09) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर - डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
(10) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
(11 ) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 09 से 15 जुलाई, 2022 तक रद्द रहेगी।
(12) गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक रद्द रहेगी।
आंशिक रूप से रद्द रहने वाली गाड़ी;-
(1) गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस 10 से 16 जुलाई, 2022 तक कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़-सीकीर सेक्शन मे दूसरी लाइन एवं टिटलागढ़- केसिंगा सेक्शन मे तीसरी लाइन कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी
ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़-सीकीर सेक्शन मे दूसरी लाइन एवं टिटलागढ़- केसिंगा सेक्शन मे तीसरी लाइन का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां :-
(1) दिनांक 15 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 20857 पूरी - साईं नगर शिरडी संबलपुर टिटलागढ़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सम्बलपुर-ईब –बिलासपुर- रायपुर होकर जाएगी।
री-शेड्यूल्ड होने वाली गाड़ियां
(1) गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम -भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 07 एवं 14 जुलाई 2022 को अपने निर्धारित समय 5:25 बजे के स्थान पर 3 घंटे 30 मिनिट रीशेड्यूल होकर विशाखापट्टनम से सुबह 8:55 पर रवाना की जाएगी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-उरकुरा के बीच रोड अंडर ब्रिज एवं रायपुर-सरोना के बीच रोड ओवर ब्रिज का कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-उरकुरा के बीच रोड अंडर ब्रिज एवं रायपुर-सरोना के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य दिनांक 11 जुलाई, 2022 को किया जा रहा है। रायपुर-उरकुरा के बीच रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए 6 घंटे एवं रायपुर-सरोना के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए 4 घंटे का ब्लॉक लेकर निर्माण का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-
01. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
02. दिनांक 09 जुलाई, 2022 को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 04 घंटे 10 मिनिट देरी से रवाना होगी।
बीच में नियत्रित होने वाली गाडियां:-
01. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को 02 घंटे 10 मिनट इतवारी एवं सरोना के बीच नियत्रित की जायेगी।
02. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को छपरा से छूटने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 45 मिनट बिलासपुर एवं उरकुरा के बीच नियत्रित की जायेगी।
03. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस को 45 मिनट दुर्ग एवं सरोना के बीच नियत्रित की जायेगी।
04. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को पुणे से छूटने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को 30 मिनट राजनांदगाँव एवं रायपुर के बीच नियत्रित की जायेगी।