CG- यात्रीगण ध्यान दें: सभी मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों का शत-प्रतिशत परिचालन प्रारम्भ... त्यौहारों के दौरान 42 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा... देखें लिस्ट....

Chhattisgarh Railway News, 100 Percent operation of all Mail/Express trains of South East Central Railway started, Additional sleeper / air-conditioned coach facility in 42 trains during festivals बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सभी मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों का शत-प्रतिशत परिचालन प्रारम्भ किया गया है। त्यौहारों के दौरान 42 ट्रेनों में अतिरिक्त शयनयान / वातानुकूलित कोच की सुविधा मिलेगी। कोविड- 19 संक्रमण के दौरान देशव्यापी लॉक डाउन की स्थिति में यात्री गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद किया गया था। उस समय देश के अलग-अलग स्थानों पर फंसे प्रवासियों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।

CG- यात्रीगण ध्यान दें: सभी मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों का शत-प्रतिशत परिचालन प्रारम्भ... त्यौहारों के दौरान 42 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा... देखें लिस्ट....
CG- यात्रीगण ध्यान दें: सभी मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों का शत-प्रतिशत परिचालन प्रारम्भ... त्यौहारों के दौरान 42 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा... देखें लिस्ट....

Chhattisgarh Railway News, 100 Percent operation of all Mail/Express trains of South East Central Railway started, Additional sleeper / air-conditioned coach facility in 42 trains during festivals

 

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सभी मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों का शत-प्रतिशत परिचालन प्रारम्भ किया गया है। त्यौहारों के दौरान 42 ट्रेनों में अतिरिक्त शयनयान / वातानुकूलित कोच की सुविधा मिलेगी। कोविड- 19 संक्रमण के दौरान देशव्यापी लॉक डाउन की स्थिति में यात्री गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद किया गया था। उस समय देश के अलग-अलग स्थानों पर फंसे प्रवासियों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।

 

श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। जैसे-जैसे संक्रमण कम होता गया, यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेने चलाई गई। कोविड के प्रभाव में कमी आने के बाद ट्रेनों का संचालन पूर्ववत किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें जो कि, कोरोनाकाल के दौरान बंद की थी उन्हें शुरू कर दिया गया है। कोरोना के पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अपनी तथा यहाँ से गुजरने वाली 343 यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जाता था।

 

इन ट्रेनों में 200 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन तथा 143 पैसेंजर लोकल ट्रेनें शामिल है। वर्तमान में सभी 200 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों तथा 127 पैसेंजर लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। शेष पैसेंजर ट्रेनों की आक्युपेन्सी अत्यंत कम होने के कारण परिचालन में नहीं हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा त्यौहारों के समय में यात्रियों को अधिक से अधिक आरक्षित सीट / बर्थ उपलब्ध कराने हेतु वर्तमान में 42 ट्रेनों में अतिरिक्त शयनयान एवं वातानुकूलित कोचों का प्रावधान किया गया है। 

 

इसके साथ ही दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में दो एसी थ्री एवं दुर्ग अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक एसी थ्री अतिरिक्त कोच की स्थायी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 05755/05756 चिरिमिरी-अनूपपुर - चिरिमिरी पैसेजर स्पेशल के सभी 05 स्लीपर कोचों को सामान्य कोच घोषित करते हुये यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। 

 

इससे यात्रियों को किफायती दरों में स्लीपर कोच में सुगम व सुविधायुक्त यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी। यात्रियों के लिए सुरक्षित, संरक्षित एवं सुविधायुक्त रेल परिचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए आधारभूत संरचना में निरंतर वृद्धि की जा रही है।

 

Screenshot-20221010-230038 20221010-230114