CGPSC रिजल्ट BIG NEWS: CGPSC ने जारी किया राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 का परिणाम.... मुख्य परीक्षा के लिए कुल 2548 अभ्यर्थी चिन्हांकित.... देखें रिजल्ट एक क्लिक में......
Chhattisgarh Public Service Commission Exam Result State Service Preliminary Examination - 2021




.....
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा - 2021 के लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) के विज्ञापन क्रमांक 09/2021 / परीक्षा / दिनांक 26/11/2021 प्रकाशन की तिथि 01/12/2021, शुद्धि पत्र क्रमांक 11/2021 / परीक्षा / दिनांक 31/12/2021 द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 (छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ विभाग) के अंतर्गत विभिन्न 20 सेवाओं हेतु कुल- 171 पद विज्ञापित किए गए है। राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 हेतु दिनांक 13 फरवरी 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 के लिखित परीक्षा परिणाम (Exam Result State Service Preliminary Examination - 2021) के आधार पर राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2021 हेतु विज्ञापित पदों का 15 गुणा अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया जाना था, परंतु वर्गवार / उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 2548 अभ्यर्थी चिन्हांकित हुए। मुख्य परीक्षा (Exam Result State Service Preliminary Examination - 2021) हेतु चिन्हांकित अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है।
इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग द्वारा पृथक से जारी की जाएगी। राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 के लिखित परीक्षा परिणाम (Exam Result State Service Preliminary Examination - 2021) आयोग की अधिकृत वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर जारी अपलोड कर दिए गए है।
रिज़ल्ट देखने नीचे PDF को क्लिक करे