CGPSC रिजल्ट BIG NEWS: CGPSC ने जारी किया राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 का परिणाम.... मुख्य परीक्षा के लिए कुल 2548 अभ्यर्थी चिन्हांकित.... देखें रिजल्ट एक क्लिक में......

Chhattisgarh Public Service Commission Exam Result State Service Preliminary Examination - 2021

CGPSC रिजल्ट BIG NEWS: CGPSC ने जारी किया राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 का परिणाम.... मुख्य परीक्षा के लिए कुल 2548 अभ्यर्थी चिन्हांकित.... देखें रिजल्ट एक क्लिक में......

.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा - 2021 के लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) के विज्ञापन क्रमांक 09/2021 / परीक्षा / दिनांक 26/11/2021 प्रकाशन की तिथि 01/12/2021, शुद्धि पत्र क्रमांक 11/2021 / परीक्षा / दिनांक 31/12/2021 द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 (छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ विभाग) के अंतर्गत विभिन्न 20 सेवाओं हेतु कुल- 171 पद विज्ञापित किए गए है। राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 हेतु दिनांक 13 फरवरी 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।

राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 के लिखित परीक्षा परिणाम (Exam Result State Service Preliminary Examination - 2021) के आधार पर राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2021 हेतु विज्ञापित पदों का 15 गुणा अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया जाना था, परंतु वर्गवार / उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 2548 अभ्यर्थी चिन्हांकित हुए। मुख्य परीक्षा (Exam Result State Service Preliminary Examination - 2021) हेतु चिन्हांकित अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। 

इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग द्वारा पृथक से जारी की जाएगी। राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 के लिखित परीक्षा परिणाम (Exam Result State Service Preliminary Examination - 2021) आयोग की अधिकृत वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर जारी अपलोड कर दिए गए है।

रिज़ल्ट देखने  नीचे PDF को क्लिक करे