बिग CG न्यूज: शराबप्रेमियों के लिए अच्छी खबर… जल्द खुलने वाली है अब अंग्रेजी शराब की दुकानें… इस तारीख से अंग्रेजी शराब दुकान खोलने की तैयारी....

बिग CG न्यूज: शराबप्रेमियों के लिए अच्छी खबर… जल्द खुलने वाली है अब अंग्रेजी शराब की दुकानें… इस तारीख से अंग्रेजी शराब दुकान खोलने की तैयारी....

रायपुर 28 मई 2021। प्रदेश में अभी सिर्फ देशी शराब की दुकानें ही खोली गई है। देशी शराब दुकानों में पहले दिन मंदिरा प्रेमी 17 करोड़ का शराब गटक गए थे। छत्तीसगढ़ में 31 मई के बाद अंग्रेजी शराब दुकान खोलने पर सरकार विचार कर रही है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि एक साथ अंग्रेजी और देशी शराब के खुलने से लोगों में कोरोना का संक्रमण फिर फैल सकता है। इसलिए 31 मई के बाद अंग्रेजी शराब की दुकानों को खोलने पर विचार किया जा रहा है। वहीं शराब दुकानों में भीड़ न हो, इसके लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

 

विभाग के सूत्रों के मुताबिक अगर कोरोना संक्रमण के नए केस ज्यादा सामने नहीं आते तो जल्द ही विदेशी शराब दुकान के साथ प्रीमियम वाइन शॉप को भी शुरू किया जा सकता है। रायपुर समेत प्रदेश के सभी शहरों की विदेशी दुकानों से काउंटर सेलिंग की व्यवस्था बंद है। विदेशी शराब सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर के बाद ही खरीदी जा रही है। इसलिए पिकअप काउंटर बने हैं।कोरोना की रफ्तार इसी तरह से गिरती रही तो 31 मई के बाद अंग्रेजी शराब की दुकानों को भी खोला जा सकता है। रायपुर के फाफाडीह स्थित देशी शराब दुकान के बाहर पीने वालों का मेला लगा हुआ है। अमलीडीह में भीड़ की धक्का-मुक्की की वजह से मारपीट की नौबत आ गई। एक युवक का सिर फट गया, उसे फौरन अस्पताल भेजा गया।