खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम आत्मानंद स्कूल थाना सरायपाली

खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम आत्मानंद स्कूल थाना सरायपाली
खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम आत्मानंद स्कूल थाना सरायपाली

महासमुंद। शनिवार 16 जूलाई 2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्रीमती मेघा टेम्भूरकर के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली श्री आशीष वासनिक  के द्वारा खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए खाकी के रंग स्कूल के संग  के तहत थाना सरायपाली जिला महासमुंद के आत्मानंद स्कूल  सरायपाली  मे कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में थाना पुलिस स्टाफ वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गुप्ता विधायक प्रतिनिधि  फिरोज खान शाला प्राचार्य स्कूल स्टाफ  एवं विद्यार्थी बच्चे  उपस्थित रहे । खाकी के रंग में स्कूल के संग कार्यक्रम में बच्चों से हो रहे अपराध मोबाईल, एटीएम से धोखाधडी, डायल 112 ,सायबर संबंधी ठगी से बचने के संबंध में जानकारी दी गई।

यातायात नियमो की जानकारी , बालिका संबंधी अपराध की जानकारी अवैध नशे एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों से बचते हुए अच्छेकार्यों में प्रगतिशील रहने की समझाईश दी गई।

छात्र, छात्राओं को अभिव्यक्ति एप से अवगत कराते हुए इसके इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया गया एवं सभी को मिलजुल कर कार्य करने की हिदायत भी दी गई जिससे कि स्कूल व विद्यार्थियों का विकास हो सके जिसमें समस्त शाला प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा सहमति जताई गई।