छोटे-छोटे राजस्व संबंधी कार्यो के लिए तहसीलवार राजस्व शिविर का आयोजन 22 सितंबर से कृषकों की समस्याओं का निराकरण एवं आगामी धान खरीदी कार्य को दृष्टिगत रखते हुए राजस्व शिविर लगाए जाने के लिए कलेक्टर श्री शर्मा ने जारी किया निर्देश




कवर्धा, 17 सितम्बर 2021। कबीरधाम जिले में कृषकों एवं अन्य भूमिस्वामियों की भूमि के संबंध में विभिन्न छोटे-छोटे राजस्व संबंधी कार्य जैसे कि नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख सुधार आदि के बारे में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार विगत वर्ष में तहसीलवार राजस्व शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय कबीरधाम में राजस्व शिविर लगाए गए थे। तहसीलवार लगाए गए उन शिविरों में कुल 724 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे जिनका निराकरण अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों के माध्यम से कराया जाकर आवेदकों को राहत प्रदान की गई है।
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि वर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी कृषकों की समस्याओं का निराकरण एवं आगामी धान खरीदी कार्य को दृष्टिगत रखते हुए राजस्व शिविर लगाए जाने के लिए कलेक्टर श्री शर्मा के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। राजस्व शिविर में नवीन ऋण पुस्तिका, भूमिस्वामी के मृत्यु होने से फौती नामांतरण, भूमि के खसरा, नक्शा, बी-1, किसान किताब में त्रुटि सुधार, शामिलात खाता के भूमि का आपसी सहमति के आधार पर बंटवारा कराने के ही आवेदन पत्र लिए जाएगें। उक्त शिविर तहसीलवार आयोजित किया जाएगा। शिविर में आने के पूर्व आवेदकगण अपनी भूमि के बारे में कराये जाने वाले आवेदित कार्य से संबंधित नक्शा, खसरा, बी-1, मृत्यु प्रमाण पत्र, पंजीकृत विक्रयपत्र, आपसी बंटवारानामा की छायाप्रति लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। शिविर तहसील कवर्धा के लिए 22 सितंबर को, तहसील सहसपुर लोहारा के लिए 23 सितंबर, तहसील बोड़ला के लिए 24 सितंबर एवं तहसील पण्डरिया के लिये 25 सितंबर को नियत किया गया है। शिविर का समय प्रातः 10.30 बजे से संध्या 5.30 बजे तक होगा। आवेदन पत्र का नमूना तहसील कार्यालयों, जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। शिविर दिनांक को आवेदन पत्र निःशुल्क भी उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर के प्रचार-प्रसार के लिये तहसीलदारों को ग्रामों में कोटवारों के माध्यम से सतत मुनादी कराने के भी निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले की जनता से अपील की है कि लम्बित राजस्व कार्या के संबंध में उक्त शिविर में आवेदन पत्र प्रस्तुत करें जिससे उन्हें तत्काल लाभ दिलाया जा सके।