CG युवक-युवती गिरफ्तार: नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवक को मिली जान से मारने की धमकी... नुपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट करने पर कहा- भुगतने होंगे गंभीर परिणाम... युवक और युवती गिरफ्तार.....
Chhattisgarh Police arrested accused youth and girl who threatened to kill the youths for supporting Nupur Sharma post दुर्ग। युवक ने इंस्टाग्राम आईडी से एक पोस्ट कर नूपुर शर्मा को सपोर्ट किया था। जिसके रिप्लाई में युवक को दो लोगों द्वारा धमकी भरा मैसेज किया गया। जिसमें युवक को जान से मारने की धमकी दी गई। नुपुर शर्मा के पोस्ट को सपोर्ट करने पर युवकों को जान से मारने धमकी देने वाले आरोपी युवक और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।




Chhattisgarh Police arrested accused youth and girl who threatened to kill the youths for supporting Nupur Sharma post
दुर्ग। युवक ने इंस्टाग्राम आईडी से एक पोस्ट कर नूपुर शर्मा को सपोर्ट किया था। जिसके रिप्लाई में युवक को दो लोगों द्वारा धमकी भरा मैसेज किया गया। जिसमें युवक को जान से मारने की धमकी दी गई। नुपुर शर्मा के पोस्ट को सपोर्ट करने पर युवकों को जान से मारने धमकी देने वाले आरोपी युवक और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।
राजा जगत उम्र 22 साल बताया कि अपने इंस्टाग्राम आईडी से एक पोस्ट कर नूपुर शर्मा को सपोर्ट किया था। जिसके रिप्लाई में युवक को दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरा मैसेज किया गया। जिसमें युवक को जान से मारने की धमकी दी गई। युवक की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में अपराध कमांक 205/2022 धारा 507 ताहि कायम किया गया।
थाना कुम्हारी द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु सायबर सेल भिलाई से मोबाईल नंबर का सीडीआर (कॉल डिटेल ) एवं कैफ की जानकारी लेकर आरोपी कासिफ उर्फ कुणाल सेंड्रे एवं रितिका भारती को जिला रायपुर से थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। पृथक से आरोपी कासिफ उर्फ कुणाल सेंड्रे के विरूद्ध 151 / 117, 116 ( 3 ) जाफी की कार्यवाही कर न्यायालय