Sugar Free Mango: गजब का आम... 16 बार बदलता है रंग... किसान का कमाल... पेड़ पर उगाए शुगर फ्री आम... दूर-दूर से खरीदने आ रहे लोग... जानें कहां मिल रहा....
amazing sugar free mango Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में किसान भूषण सिंह के बाग का आम चर्चा का विषय बना हआ है. इस आम का शेप, साइज और रंग इतना अलग है कि आने जाने वाले इसे एक बार रुक कर देखते हैं. किसान का दावा है का यह आम शूगर फ्री है. जिसका नाम अमेरिकन ब्यूटी है. इसे देखने वाले एक बाद इसके नये पौधे की मांग जरूर करते हैं. जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर पूरब की ओर स्थित मुशहरी गांव के रहने वाले किसान भूषण सिंह ने पश्चिम बंगाल से लाकर यह किस्म अपने बगीचे में लगाया है.




amazing sugar free mango
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में किसान भूषण सिंह के बाग का आम चर्चा का विषय बना हआ है. इस आम का शेप, साइज और रंग इतना अलग है कि आने जाने वाले इसे एक बार रुक कर देखते हैं. किसान का दावा है का यह आम शूगर फ्री है. जिसका नाम अमेरिकन ब्यूटी है. इसे देखने वाले एक बाद इसके नये पौधे की मांग जरूर करते हैं. जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर पूरब की ओर स्थित मुशहरी गांव के रहने वाले किसान भूषण सिंह ने पश्चिम बंगाल से लाकर यह किस्म अपने बगीचे में लगाया है.
करीब छे साल बाद इसमें फल आने लगा. दो सालों से इसमें फल लग रहे हैं. किसान बताते हैं कि इसका मंजर और दाना सामान्य आम की तरह निकलता है. लेकिन शुरू से लेकर पकने तक यह आम 16 बार अपना रंग बदलता है. पकने के समय इसका वजन आधा किलो से ज्यादा हो जाता है. सामान्यतः इसका वजन चार सौ ग्राम होता है. इस आम के नये पौधे की मांग जोर शोर से की जा रही है.
इसे देखने वाले अपने बाग में लगाना चाहते हैं. लेकिन, इसकी नर्सरी अभी नहीं बनाई गयी है. किसान ने बताया कि नया पौधा तैयार करने की दिशा में काम किया जा रहा है. आम को फलों का राजा कहा जाता है. इन दिनों आम का सीजन चल रहा है. देश भर में एक से बढ़कर एक किस्म के आम का स्वाद लोग ले रहे हैं.