CG- जज के घर निकला जहरीला सांप VIDEO: सिविल जज के घर चल रही थी सालगिरह की तैयारी... इधर निकला जहरीला नाग... खेल रहा बच्चा बाल-बाल बचा... मची चीख पुकार... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....
Chhattisgarh Poisonous Snake in Civil Judge's House Video कोरबा। सिविल जज के घर जहरीला नाग निकल गया। बारीश का मौसम आते ही ज़मीन में रेंगने वाली मौत का खतरा जिले में लगातार बढ़ रहा हैं। आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में लगातार साप निकलने की घटना सामने आने लगी हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सिविल जज के यहां एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जहां सिविल जज सीतल निकुंज अपने घर में अपनी शादी की साल गिरह मनाने की तैयारी कर रहीं थी। वहीं कुछ महीने का उनका बच्चा घर के हाल में खेल रहा था जो बाल बाल बच गया




Chhattisgarh Poisonous Snake in Civil Judge's House Video
कोरबा। सिविल जज के घर जहरीला नाग निकल गया। बारीश का मौसम आते ही ज़मीन में रेंगने वाली मौत का खतरा जिले में लगातार बढ़ रहा हैं। आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में लगातार साप निकलने की घटना सामने आने लगी हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सिविल जज के यहां एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जहां सिविल जज सीतल निकुंज अपने घर में अपनी शादी की साल गिरह मनाने की तैयारी कर रहीं थी। वहीं कुछ महीने का उनका बच्चा घर के हाल में खेल रहा था जो बाल बाल बच गया।
घर में खुशी का माहौल था और घर के अंदर मौत के रूप में नाग साप कब घर के अंदर कब प्रवेश किया किसी को पता ही नहीं चला और बच्चा खेलते खेलते साप तक पहुंचने वाला ही था की अचानक से साप के ऊपर नज़र जाते ही मां की ममता ने बिना डरे साप से अपने बच्चे को दूर कर लिया। फिर घर में चीख पुकार मच गया। डरे सहमे घर वालों ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद जितेंद्र सारथी ने साप को रेस्क्यू कर डिब्बे में रखा तब जाकर सभी ने राहत की सास ली।
साथ ही सभी ने जितेंद्र सारथी के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा आप नहीं होते तो आज मेरे घर एक बड़ा हादसा हो जाता। बारिश अभी ठीक से हुआ भी नहीं और बड़ी मात्रा में सांपो का निकलना शुरू हो गया है इस वक्त लोगों को सतर्क रहना बहुत ज़रूरी हैं।