CG- स्कूल में फूटा कोरोना बम: 26 छात्र संक्रमित.... इस स्कूल में हुआ कोरोना ब्लास्ट.... 3 दिन बंद रहेगा स्कूल.... मचा हड़कंप.......
Chhattisgarh Corona blast happened in this school 26 students infected School will be closed for 3 days




...
कवर्धा 7 फरवरी 2022। जिले के कामठी हाईस्कूल में 26 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने 3 दिनों तक स्कूल बंद करने के निर्देश दे दिया है। कोरोना की तीसरी लहर में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसेस को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए थे। कोरोना के मामलों में उतार चढाव जारी है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 13706 हो गए हैं।
1292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 4180 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 14 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1140467 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1112810 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13706 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13951 मौतें हो चुकी हैं। आज 07 फरवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 3.46 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 37 हजार 372 सैंपलों की जांच में से 1292 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।