CG स्कूल BREAKING: स्कूलों में शिक्षकों की लगेगी फोटो... आदेश जारी... शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन... जानें वजह... देखें आदेश.....
Chhattisgarh photos of teachers will be put in government schools, Big action of school education department रायपुर। सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों की फोटो लगेगी। शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षकों के फोटो को शाला परिसर में कार्यालय के सम्मुख बाहरी दीवार में प्रदर्शित किए जाने बाबत आदेश जारी किया गया है। समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियो को निर्देश जारी किए गए हैं। विभिन्न सुदूर अंचलों में स्थित शालाओं में निरीक्षण के दौरान प्रोक्सी अर्थात अपने स्थान पर किसी एवजी शिक्षकों के कार्यरत होने की समस्या संबंधी जानकारी प्राप्त हुई है।




Chhattisgarh photos of teachers will be put in government schools, Big action of school education department
रायपुर। सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों की फोटो लगेगी। शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षकों के फोटो को शाला परिसर में कार्यालय के सम्मुख बाहरी दीवार में प्रदर्शित किए जाने बाबत आदेश जारी किया गया है। समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियो को निर्देश जारी किए गए हैं। विभिन्न सुदूर अंचलों में स्थित शालाओं में निरीक्षण के दौरान प्रोक्सी अर्थात अपने स्थान पर किसी एवजी शिक्षकों के कार्यरत होने की समस्या संबंधी जानकारी प्राप्त हुई है।
इस समस्या को दूर करने हेतु सभी शालाओं में तत्काल कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करने कहा गया है। आगामी दस दिनों के भीतर सभी शालाओं में कार्यरत शासकीय शिक्षकों के फोटो एवं उनके नाम सहित विवरण बाहरी दीवार पर प्रदर्शित करें। शालाओं में कार्यरत शासकीय शिक्षकों के दस्तावेजों का कार्यालय में वेरिफिकेशन आदि करते हुए कार्यरत शिक्षकों का प्रमाणीकरण कर लेवें।
शाला प्रबन्धन समिति के साथ सभी कार्यरत शासकीय शिक्षकों का परिचय सत्र आयोजित कर प्रत्येक शिक्षक द्वारा उनके समक्ष शाला गुणवत्ता सुधार हेतु लक्ष्य निर्धारित कर प्रस्तुतीकरण करवाएं। प्रोक्सी अथवा एवजी शिक्षकों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल उसकी शिकायत संकुल समन्वयकों के माध्यम से विकासखंड शिक्षा अधिकारी को किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाते हुए तत्काल एक्शन लेवें ।
जिले के सभी शालाओं में आगामी दस दिनों के भीतर उपरोक्तानुसार कार्यवाही करते हुए समस्त शालाओं में इनके संपन्न होने के संबंध में ट्रैकिंग कर लेंगे ताकि राज्य स्तर से निरीक्षण के दौरान शत-प्रतिशत शालाओं में यह लागू होने की सूचना मिल सके।