CG- अश्लील VIDEO वायरल: प्रेमी-प्रेमिका को संबंध बनाते देखा, छुपकर किया रिकार्ड, यू-ट्यूब में कर दिया अपलोड, फिर जो हुआ....

Chhattisgarh Obscene VIDEO Viral, Boyfriend-girlfriend making relationship, secretly recorded, uploaded in YouTube, accused arrested  जशपुर। अश्लील विडियो वायरल करने वाले आरोपी को कांसाबेल पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक-युवती को किसी सूने स्थान पर शारीरिक संबंध बनाते देख लिया था। वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। आरोपी के मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया। थाना-कांसाबेल में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र्रमांक 139/22 धारा 509(ख), 354(ग) भादवि., 67, 67(ए) 67(बी) आई. टी. एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

CG- अश्लील VIDEO वायरल: प्रेमी-प्रेमिका को संबंध बनाते देखा, छुपकर किया रिकार्ड, यू-ट्यूब में कर दिया अपलोड, फिर जो हुआ....
CG- अश्लील VIDEO वायरल: प्रेमी-प्रेमिका को संबंध बनाते देखा, छुपकर किया रिकार्ड, यू-ट्यूब में कर दिया अपलोड, फिर जो हुआ....

Chhattisgarh Obscene VIDEO Viral, Boyfriend-girlfriend making relationship, secretly recorded, uploaded in YouTube, accused arrested 

 

जशपुर। अश्लील विडियो वायरल करने वाले आरोपी को कांसाबेल पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक-युवती को किसी सूने स्थान पर शारीरिक संबंध बनाते देख लिया था। वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। आरोपी के मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया। थाना-कांसाबेल में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र्रमांक 139/22 धारा 509(ख), 354(ग) भादवि., 67, 67(ए) 67(बी) आई. टी. एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

 

थाना-कांसाबेल क्षेत्रान्तर्गत की प्रार्थिया ने दिनांक 19-09-2022 को थाना-कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 17-09-2022 की देर रात्रि में आरोपी अनंत कुमार एक्का उम्र 30 वर्ष निवासी-तारागढ़ द्वारा पीड़िता एवं उसके ब्वाय फ्रेंड के साथ आपत्तिजनक विडियो बनाकर यू-ट्यूब में अपलोड कर वायरल कर दिया था।

रिपोर्ट पर थाना-कांसाबेल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। कांसाबेल पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया एवं पूछताछ पर आरोपी अनंत कुमार एक्का द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी के मोबाइल एवं सिम को जप्त किया गया एवं दिनांक 29-11-2022 को आरोपी अनंत कुमार एक्का उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम-तारापुर, पोस्ट-भेड़ीमुण्डा‘‘अ’’ थाना-लैलूंगा जिला-रायगढ़ (छ0ग0) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।