DME को नोटिस : संचालक चिकित्सा शिक्षा को नोटिस जारी…बजट आबंटन के बाद भी दवा न खरीदने पर सरकार खफा…7 दिन में देना होगा जवाब, जाने पूरा मामला…पढ़िये नोटिस....

Chhattisgarh Notice to DME: Notice issued to Director Medical Education…Government angry for not buying medicine even after budget allocation रायपुर, 12 अगस्त 2022/चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि आवश्यक दवाईयों की खरीदी हेतु दिनांक 09 जून 2022 को सीजीएमएससी को बजट उपलब्ध कराया गया है।

DME को नोटिस : संचालक चिकित्सा शिक्षा को नोटिस जारी…बजट आबंटन के बाद भी दवा न खरीदने पर सरकार खफा…7 दिन में देना होगा जवाब, जाने पूरा मामला…पढ़िये नोटिस....
DME को नोटिस : संचालक चिकित्सा शिक्षा को नोटिस जारी…बजट आबंटन के बाद भी दवा न खरीदने पर सरकार खफा…7 दिन में देना होगा जवाब, जाने पूरा मामला…पढ़िये नोटिस....

Chhattisgarh Notice to DME: Notice issued to Director Medical Education

रायपुर, 12 अगस्त 2022/चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि आवश्यक दवाईयों की खरीदी हेतु दिनांक 09 जून 2022 को सीजीएमएससी को बजट उपलब्ध कराया गया है। इस संबंध में आपके द्वारा अपने स्तर पर कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई, बल्कि शासन से पत्र जारी होने के पश्चात् कार्यवाही की गई है। आपका उक्त कृत्य अपने कार्य के प्रति उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः उपरोक्त संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण 7 दिवस के भीतर विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा निर्धारित समयावधि में आपका स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की दशा में यह माना जावेगा कि इस संबंध में आपको कुछ नहीं कहना है और आपके विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के अनुसार एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।(Chhattisgarh Notice to DME: Notice issued to Director Medical Education)