CG- आरक्षक की गोली मारकर हत्या: तड़के दिया वारदात को अंजाम, नक्सलियों के शामिल होने की आशंका, मचा हड़कंप.....

Chhattisgarh News, Constable shot dead, possibility of involvement of Naxalites बस्तर। आरक्षक नेवरू बेंजाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में माओवादियों के सम्मिलित होने की संभावना भी है। आरक्षक नेवरू बेंजाम, पिता बोमरा बेंजाम उम्र 32 वर्ष निवासी टुंडेर, रेखा घाटी camp, थाना मारडुम, जिला बस्तर में पदस्थ था। कल सायंकाल आरक्षक नेवरू बेंजाम अपने परिजन के साथ थाना मारडूम अंतर्गत ग्राम मारीकोडरी में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुऐ थे। 

CG- आरक्षक की गोली मारकर हत्या: तड़के दिया वारदात को अंजाम, नक्सलियों के शामिल होने की आशंका, मचा हड़कंप.....
CG- आरक्षक की गोली मारकर हत्या: तड़के दिया वारदात को अंजाम, नक्सलियों के शामिल होने की आशंका, मचा हड़कंप.....

Chhattisgarh News, Constable shot dead, possibility of involvement of Naxalites

 

बस्तर। आरक्षक नेवरू बेंजाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में माओवादियों के सम्मिलित होने की संभावना भी है। आरक्षक नेवरू बेंजाम, पिता बोमरा बेंजाम उम्र 32 वर्ष निवासी टुंडेर, रेखा घाटी camp, थाना मारडुम, जिला बस्तर में पदस्थ था। कल सायंकाल आरक्षक नेवरू बेंजाम अपने परिजन के साथ थाना मारडूम अंतर्गत ग्राम मारीकोडरी में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुऐ थे। 

 

आज दिनांक 10.11.2022 को सुबह 04:30 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम मारीकोडर आश्रम के पीछे कार्यक्रम स्थल में आरक्षक नेवरू बेंजाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में माओवादियों के सम्मिलित होने के संबंध में मारडूम पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। घटना स्थल थाना मारडुम से पश्चिम दिशा 10 किलोमीटर, रेखाघाटी कैंप से 06 कि०मी० पूर्व दिशा में हैं।