एक्शन में CM भूपेश BIG ब्रेकिंग : DFO व रेंजर सस्पेंड… नायक फिल्म की तरह एक्शन में CM भूपेश…दो अफसरों पर गिरी गाज....जानें मामला….

CM Bhupesh in action BIG breaking: DFO and Ranger suspended… CM Bhupesh in action like hero film सीएम भूपेश बघेल ने अपने दौरे के तीसरे दिन सूरजपुर के DFO मनीष कश्यप व प्रतापपुर की रेंजर संस्क्रति वारले को निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि इसके पहले मनीष कश्यप कोरिया जिले में भी डीएफओ रह चुके हैं और काफी विवादों में रहे हैं।

एक्शन में CM भूपेश BIG ब्रेकिंग : DFO व रेंजर सस्पेंड… नायक फिल्म की तरह एक्शन में CM भूपेश…दो अफसरों पर गिरी गाज....जानें मामला….
एक्शन में CM भूपेश BIG ब्रेकिंग : DFO व रेंजर सस्पेंड… नायक फिल्म की तरह एक्शन में CM भूपेश…दो अफसरों पर गिरी गाज....जानें मामला….

CM Bhupesh in action BIG breaking: DFO and Ranger suspended… CM Bhupesh in action like hero film

 

सीएम भूपेश बघेल ने अपने दौरे के तीसरे दिन सूरजपुर के DFO मनीष कश्यप व प्रतापपुर की रेंजर संस्क्रति वारले को निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि इसके पहले मनीष कश्यप कोरिया जिले में भी डीएफओ रह चुके हैं और काफी विवादों में रहे हैं।प्रतापगढ़ में आम लोगों से बात करते हुए उनकी समस्या सुनी। मुख्यमंत्री को जब यहां बने गौठानों में लापरवाही की शिकायत मिली तो उन्हीने तत्काल कार्रवाई करते हुए सूरजपुर के डीएफओ मनीष कश्यप और रेंजर संस्कृति वारले को निलंबित करने के निर्देश दिए है।

 

इसके पहले अपने 3 दिन के इस दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ एस के दुबे को गरीबी रेखा से नाम कटने पर महिला को चक्कर लगवाने, रामानुजगंज के कार्यपालन अधिकारी जल संसाधन विभाग यूएस राम को 10 करोड़ के भ्रष्टाचार और अनियमितता, कुसमी के ही खेल अधिकारी राजेश्वर राम भगत शासकीय स्व.महती भगत कॉलेज को बिना जानकारी अनुपस्थित रहने और राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने पर सस्पेंड कर दिया

इसके साथ ही आज सूरजपुर जिले के दौरे के दौरान रघुनाथ नगर की चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा रिश्वत देने की शिकायत पर पटवारी पन्नालाल सुनानी को तत्काल निलंबित कर दिया। बड़ी बात यह है कि फैसला ऑन द स्पॉट की तर्ज पर सभी के सस्पेंशन ऑर्डर तत्काल जारी कर दिए गए। जिसके बाद सीएम के दौरे को लेकर भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की जान सांसत में है और सभी फील्ड में दौड़ कर अपनी कमियों को ढकने में लग गए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के साथ-साथ हर रोज पेड़ भी लगा रहे हैं। आज भी उन्होंने गोविंदपुर में गांधीवादी समाजसेवी पद्मश्री माता राजमोहनी देवी के समाधि परिसर में जामुन का पौधा रोपा। 

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की शासन की रणनीति में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को भी महत्वपूर्ण घटक के रूप में शामिल किया गया है। सुराजी गांव योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, नदी तट वृक्षारोपण, जंगलों में फलदार वृक्षों का रोपण जैसी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यावरण संवर्धन के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को बचाए रखने का संदेश दे रहे हैं। 


गोविंदपुर में भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत उन्होंने माता राजमोहनी देवी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करके की। उन्होंने माता राजमोहनी देवी की बेटी रामबाई से भी मुलाकात की। समाधि स्थल पर ही निर्मित राम-सीता मंदिर में मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। समाधि स्थल पर बापू धर्म सभा आदिवासी सेवा मंडल के सदस्यों के आग्रह पर श्री बघेल ने उनके साथ मांदर पर संगत की। सदस्यों की मांग पर उन्होंने समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण करने, जन सुविधाओं का विकास करने और मेले के आयोजन के लिए अधोसंरचना विकसित करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम भी उपस्थित थे।