CG- हैलीकॉप्टर क्रैश BIG ब्रेकिंग: एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा.... स्टेट हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान क्रैश.... 2 पायलट की दर्दनाक मौत....

Chhattisgarh Helicopter Crash Major accident airport Pilot dies Raipur News: रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Swami Vivekananda International Airport) पर एक बड़ा हादसा (Major accident) हो गया है। एयरपोर्ट के रनवे पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश (State helicopter crashes on airport runway) होने के चलते एक की मौत सामने आ रही है।

CG- हैलीकॉप्टर क्रैश BIG ब्रेकिंग: एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा.... स्टेट हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान क्रैश.... 2 पायलट की दर्दनाक मौत....
CG- हैलीकॉप्टर क्रैश BIG ब्रेकिंग: एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा.... स्टेट हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान क्रैश.... 2 पायलट की दर्दनाक मौत....

Chhattisgarh, Helicopter Crash, Major accident airport, 2 Pilot dies

 

Raipur News: रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Swami Vivekananda International Airport) पर एक बड़ा हादसा (Major accident) हो गया है। एयरपोर्ट के रनवे पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश (State helicopter crashes on airport runway) होने के चलते 2 की मौत की खबर सामने आ रही है। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल है। हादसे के दौरान हैलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे। जिसमे 2 पायलेट की मौत हो गई है। (Chhattisgarh, Helicopter Crash, Major accident airport, Pilot dies)

 

दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने हादसे की पुष्टि की है। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। अगुस्टा नामक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। रनवे के आखरी छोर पर क्रैश हुआ है। (Chhattisgarh, Helicopter Crash, Major accident airport, Pilot dies)

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश होने पर दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे ।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति:

 

 

State Helicopter crashed at Raipur Airport tonight around 9.10 pm. Reportedly Captain Gopal Krishna Panda and Captain A P Shrivastava were doing flying practice at the airport. Both the pilots have died in the crash.