CG- पत्नी की हत्या: पत्नी की चरित्र पर शंका...सनकी पति ने कुल्हाड़ी से काट दी पत्नी की गर्दन...अब गिरफ्तार.... मामला जान रह जाएंगे हैरान.....
Chhattisgarh Wife's murder: wife's character doubted... eccentric husband slit his wife's neck with an ax




Chhattisgarh Wife's murder: wife's character doubted... eccentric husband slit his wife's neck
महासमुंद 27 जून 2022 । महासमुंद जिला में एक सनकी शख्स ने मामूली विवाद पर अपनी पत्नी के गर्दन पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर हत्या कर दिया गया। इस घटना में जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, वही घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है।
पूरा घटनाक्रम महासमुंद जिला के बागबहरा थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं ग्राम खोपली में खिलावन मेहर का परिवार निवास करता हैं। पेशे से मजदूर खिलावन और उसकी पत्नी कौशल्या इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में ईट भटठे में काम करते थे। 10 दिन पहले ही परिवार वापस महासमुंद लौटा था। बताया जा रहा हैं कि ईट भटठे में काम करने के दौरान खिलावन के बच्चें के हाथ में चोट आ गयी थी।साथ ही पत्नी के चरित्र पर भी शंका करता था युवक...
इसी बात को लेकर रविवार की शाम खिलावन अपनी पत्नी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर विवाद कर रहा था। विवाद बढ़ने पर तैश में आकर आरोपी शख्स ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी के गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। इस घटना में जहां कौशल्या की मौके पर ही मौत हो गयी,(Chhattisgarh Wife's murder: wife's character doubted... eccentric husband slit his wife's neck )