CG- 2 जवान की मौत: बाइक सवार जवानों को ट्रेलर ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम.....
Chhattisgarh News, 2 jawans died, Sukma: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. हादसे में DRG के दो जवानों की मौत हो गई है. सुकमा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के NH-30 पर हादसा हुआ. ट्रक ने बाइक सवार जवानों को टक्कर मा दी. हादसे में DRG के दोनों जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. DRG के जवान एलमामुंडा इलाके में नक्सल ऑपरेशन पर गए थे. बाइक से सभी जवान लौट रहे थे.




Chhattisgarh News, 2 jawans died
Sukma: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. हादसे में DRG के दो जवानों की मौत हो गई है. सुकमा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के NH-30 पर हादसा हुआ. ट्रक ने बाइक सवार जवानों को टक्कर मा दी. हादसे में DRG के दोनों जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. DRG के जवान एलमामुंडा इलाके में नक्सल ऑपरेशन पर गए थे. बाइक से सभी जवान लौट रहे थे.
इसबीच NH-30 पर कोंटा डेंग पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक में सवार जवान पदाम मुया और मौसम सुब्बा काफी दूर फेंका गए. जिनके शरीर में गंभीर चोंटे आई. दोनों जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पदाम मुया दोरनापाल के पास बोडीगुड़ा का रहने वाला था. मौसम सुब्बा बंडा बेस कैंप का निवासी था. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. साथी जवानों ने दोनों मृत जवानों को अस्पताल पहुंचाया.