CG- गोलीकांड से हड़कंप BIG NEWS: होटल के सामने बदमाशों ने युवती को मारी गोली.... कट्टे से फायर कर लूट.... डिनर के लिए जा रही 2 युवतियां लूट का शिकार.... गोली चलने से एक युवती घायल.... इलाके में फैली सनसनी.... जांच में जुटी पुलिस......

Chhattisgarh miscreants shot girl front of hotel airport road Chhattisgarh Crime News, miscreants shot the girl in front of the hotel on airport road Raipur News: रेस्टोरेंट के बाहर गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। निजी FITB कैफे के बाहर गोली चली है। घटना में 1 युवती घायल हुई हैं। बदमाश गोली चलाकर फरार हो गए। तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला है। फायरिंग करने के बाद सबको दहशत में डाल दिया।

CG- गोलीकांड से हड़कंप BIG NEWS: होटल के सामने बदमाशों ने युवती को मारी गोली.... कट्टे से फायर कर लूट.... डिनर के लिए जा रही 2 युवतियां लूट का शिकार.... गोली चलने से एक युवती घायल.... इलाके में फैली सनसनी.... जांच में जुटी पुलिस......
CG- गोलीकांड से हड़कंप BIG NEWS: होटल के सामने बदमाशों ने युवती को मारी गोली.... कट्टे से फायर कर लूट.... डिनर के लिए जा रही 2 युवतियां लूट का शिकार.... गोली चलने से एक युवती घायल.... इलाके में फैली सनसनी.... जांच में जुटी पुलिस......

Chhattisgarh Crime News, miscreants shot the girl in front of the hotel on airport road

Raipur News: रेस्टोरेंट के बाहर गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। निजी FITB कैफे के बाहर गोली चली है। घटना में 1 युवती घायल हुई हैं। बदमाश गोली चलाकर फरार हो गए। तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला है। फायरिंग करने के बाद सबको दहशत में डाल दिया। फील इन द ब्लैंक रेस्टोरेंट के बाहर कुछ दूरी पर यह हादसा होना बताया गया। बाइक सवार दो युवक कट्टे से फायर कर युवती के पास रखे मोबाइल को लूटकर फरार हो गए है। लूट की इस घटना में एक युवती के हाथ मे गोली लगी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Chhattisgarh miscreants shot girl front of hotel airport road)

यहां पर युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। महावीर नगर निवासी रितिका इशरानी व उसकी सहेली डिनर के लिए अपने स्कुटी में जा रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 9:30 बजे वी डब्ल्यू कैनियन से फितब जाने वाले रास्ते में सुनसान स्थान पर दो अज्ञात युवकों ने उन्हें जबरन रुकवा दिया। दोनों युवक इनके पास आकर मोबाइल लूटने की कोशिश करने लगे। मोबाइल लूटने की वारदात को देख रितिका की सहेली आगे जा कर छुप गयी। वहीं रितिका द्वारा मोबाइल न देने पर एक आरोपी अपने पास रखे कट्टा को निकाल कर फायर किया, जिससे रितिका के हाथ में चोट आई। (Chhattisgarh miscreants shot girl front of hotel airport road)

इसके बाद आरोपी दोनों युवक मोबाइल व ईयर फोन लूटकर भाग गए। 2 लोगों ने मौके पर फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भाग खड़े हुए। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। गोली चलाने वाले और विवाद के बारे में पुलिस ने छानबीन शुरू की है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। युवक अपने पास रखे कट्टानुमा हथियार से फायर कर दिया। लड़की के हाथ मे चोट आई है। उसके बाद उसका मोबाइल और ईयर फोन छीन कर भाग गए। इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।(Chhattisgarh miscreants shot girl front of hotel airport road)