CG- MBBS Fees: निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए फीस तय... MD-MS के लिए अधिकतम 9.98 लाख और MBBS में 7.99 लाख रुपए सालाना लगेंगे... देखें लिस्ट.....
Chhattisgarh MBBS Fees, Fees fixed for private medical colleges, Maximum Rs 9.98 lakh for MD-MS and Rs 7.99 lakh for MBBS annually रायपुर। तीनों मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस और दो मेडिकल कॉलेजों की एमएस/एमडी (पीजी) के शैक्षणिक शुल्क को निर्धारित किया गया है। प्रदेश के तीन निजी मेडिकल कॉलेज में संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रम एवं दो मेडिकल कॉलेज में संचालित एम. एस० / एम.डी. (पीजी) पाठ्यक्रम की फीस पूर्व में अंतरिम निर्धारित की गई थी। तीनों मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण ओर लेखा आदि की जांच उपरांत आसपास के पड़ोसी राज्यों में प्रचलित फीस की दर तथा छ०ग० राज्य की स्थिति प्रति व्यक्ति औसत आय आदि तथ्यों को विचार में रखते हुए समिति की बैठक सम्पन्न हुई थी।




Chhattisgarh MBBS Fees, Fees fixed for private medical colleges, Maximum Rs 9.98 lakh for MD-MS and Rs 7.99 lakh for MBBS annually
रायपुर। तीनों मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस और दो मेडिकल कॉलेजों की एमएस/एमडी (पीजी) के शैक्षणिक शुल्क को निर्धारित किया गया है। प्रदेश के तीन निजी मेडिकल कॉलेज में संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रम एवं दो मेडिकल कॉलेज में संचालित एम. एस० / एम.डी. (पीजी) पाठ्यक्रम की फीस पूर्व में अंतरिम निर्धारित की गई थी। तीनों मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण ओर लेखा आदि की जांच उपरांत आसपास के पड़ोसी राज्यों में प्रचलित फीस की दर तथा छ०ग० राज्य की स्थिति प्रति व्यक्ति औसत आय आदि तथ्यों को विचार में रखते हुए समिति की बैठक सम्पन्न हुई थी।
तीनों मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस और दो मेडिकल कॉलेजों की एमएस/एमडी (पीजी) के शैक्षणिक शुल्क को अंतिम रूप से निर्धारित किया गया और यह भी संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि यह शुल्क ही सम्पूर्ण शुल्क रहेगा। यूनिफार्म, आईडी कार्ड, लेबोरेटरी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद, एनएसएस, भवन, फर्नीचर उपकरण आदि मदों में कोई अतिरिक्त राशि वसूल नहीं करेंगे एवं छात्रावास एवं ट्रांस्पोंटेशन की सुविधा छात्रों के लिए वैकल्पिक रहेगी और उसमें भी ना लाभ ना हानि के आधार पर ही शुल्क संस्था ले सकेगी।