CG- कारोबारी ने की आत्महत्या: प्रसिद्ध तालाब में कूदकर रियल एस्टेट कारोबारी ने दी जान... ईवनिंग वॉक पर निकाला था... 4 घंटे बाद मिला शव... जांच में जुटी पुलिस.....

Chhattisgarh real estate businessman jumping in the pond, businessman commits suicide Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध मरीन ड्राइव तालाब में रियल एस्टेट कारोबारी कूद गया. मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. कारोबारी ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने तालाब से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तेलीबांधा तालाब में खुदकुशी करने वाले कारोबारी की पहचान अनुपम केडिया के रूप में हुई है. अनुपम ईवनिंग वॉक के लिए तेलीबांधा तालाब के किनारे पहुंचा था. उसके साथ कार का ड्राइवर भी मौजूद था. 

CG- कारोबारी ने की आत्महत्या: प्रसिद्ध तालाब में कूदकर रियल एस्टेट कारोबारी ने दी जान... ईवनिंग वॉक पर निकाला था... 4 घंटे बाद मिला शव... जांच में जुटी पुलिस.....
CG- कारोबारी ने की आत्महत्या: प्रसिद्ध तालाब में कूदकर रियल एस्टेट कारोबारी ने दी जान... ईवनिंग वॉक पर निकाला था... 4 घंटे बाद मिला शव... जांच में जुटी पुलिस.....

Chhattisgarh real estate businessman jumping in the pond, businessman commits suicide

 

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध मरीन ड्राइव तालाब में रियल एस्टेट कारोबारी कूद गया. मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. कारोबारी ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने तालाब से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तेलीबांधा तालाब में खुदकुशी करने वाले कारोबारी की पहचान अनुपम केडिया के रूप में हुई है. अनुपम ईवनिंग वॉक के लिए तेलीबांधा तालाब के किनारे पहुंचा था. उसके साथ कार का ड्राइवर भी मौजूद था. 

अनुपम पाथवे पर टहल रहा था और अचानक उसने तालाब में छलांग लगा दी. कुछ ही देर में वो गहरे हिस्से में चला गया और डूब गया. पोस्टमार्टम के बाद आगे की जांच होगी. अभी तक कि जांच में पता चला है कि अनुपम पैसों के लेनदेन और पारिवारिक कारणों के चलते कुछ देन से परेशान था. परिजनों से पूछताछ की जाएगी. कारोबारी के आत्महत्या करने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को गहरे पानी से निकाला गया.