CG जॉब अलर्ट: इन पदों पर होगी भर्ती.... प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का मौका.... प्लेसमेंट कैम्प इस तारीख को.... इतनी मिलेगी सैलरी.... देखें डिटेल.....
Chhattisgarh Job news रायपुर 10 मई 2022। लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में 12 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा संकल्प परियोजना के अंतर्गत, लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 12 मई को सुबह11 बजे से किया जायेगा। इस प्लेंसमेंट कैंप में निजी नियोजक, गैलेक्सी द्वारा मितान फील्ड एक्जीक्यूटीव पदों पर चयन के लिये साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा। (Chhattisgarh Job news)




Chhattisgarh Job news
रायपुर 11 मई 2022। लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में 12 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा संकल्प परियोजना के अंतर्गत, लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 12 मई को सुबह11 बजे से किया जायेगा। इस प्लेंसमेंट कैंप में निजी नियोजक, गैलेक्सी द्वारा मितान फील्ड एक्जीक्यूटीव पदों पर चयन के लिये साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा। (Chhattisgarh Job news)
रायपुर जिले के ऐसे आवेदक जो कम से कम स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण है। जिनके पास 2 व्हीलर चलाने का स्थायी लाईसेंस तथा 2 व्हीलर की आर.सी. बुक हो और जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक हो वे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते हैं। इन पदों पर चयनित युवाओं को प्रतिमाह 12 हज़ार रूपये का मानदेय एवं अन्य भत्ते तथा उनका कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। जिन युवाओं को मोबाईल एवं टैबलेट चलाने का ज्ञान होगा उन्हें चयन में प्राथमिकता दिया जायेगा। (Chhattisgarh Job news)