CG- Bachpan Ka Pyaar डांस VIDEO: टीचर ने गाया 'जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'... नाचने लगीं छात्राएं... कुछ स्टूडेंट्स बैंच पर चढ़कर झूमने लगे... देखें थिरकतीं छात्राओं का वीडियो.....

Chhattisgarh, Jaane Meri Jaaneman, Bachpan Ka Pyaar Mera, Bhool Nahi Jaana Re Dance Viral Video, Teacher Sang Song, Girls Dancing Bijapur: सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. स्कूली छात्राओं के मनोरंजन के लिए टीचर ने सहदेव का गाना 'जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे, जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाया है. छात्राओं ने 'बचपन का प्यार' गाने के साथ जमकर मनोरंजन किया है. वीडियो छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पोटाकेबिन का है. वीडियो में देखा जा सकता है की कुछ छात्राएं क्लास की बेंच में चढ़कर नाच और गा रहीं हैं.

CG- Bachpan Ka Pyaar डांस VIDEO: टीचर ने गाया 'जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'... नाचने लगीं छात्राएं... कुछ स्टूडेंट्स बैंच पर चढ़कर झूमने लगे... देखें थिरकतीं छात्राओं का वीडियो.....
CG- Bachpan Ka Pyaar डांस VIDEO: टीचर ने गाया 'जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'... नाचने लगीं छात्राएं... कुछ स्टूडेंट्स बैंच पर चढ़कर झूमने लगे... देखें थिरकतीं छात्राओं का वीडियो.....

Chhattisgarh, Jaane Meri Jaaneman, Bachpan Ka Pyaar Mera, Bhool Nahi Jaana Re Dance Viral Video, Teacher Sang Song, Girls Dancing

 

Bijapur: सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. स्कूली छात्राओं के मनोरंजन के लिए टीचर ने सहदेव का गाना 'जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे, जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाया है. छात्राओं ने 'बचपन का प्यार' गाने के साथ जमकर मनोरंजन किया है. वीडियो छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पोटाकेबिन का है. वीडियो में देखा जा सकता है की कुछ छात्राएं क्लास की बेंच में चढ़कर नाच और गा रहीं हैं.

 

कुछ दिन पहले पोटाकेबिन की टीचर अरुणा गंधारला ने स्कूल खुलते ही बच्चों को 'जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे, जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाना याद दिला दिया. शाम के वक्त टीचर ने खुद गाना गाया. बच्चों ने टीचर के साथ सुर मिलाया, फिर क्लासरूम में ही सर्कल बनाकर नाचने लगे. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्राएं क्लास की बेंच में चढ़कर नाच और गा रहीं हैं. 

 

बच्चों के मनोरंजन की टीचर अरुणा ने वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. बस्तर में आदिवासी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए समय-समय पर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहते हैं. वहीं, पिछले सालभर से बस्तर के सुकमा जिले के रहने वाले सहदेव के 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाना ने सुर्खियां बटोरी है. 

देखें वीडियो