CG- प्रेमिका के बाप का मर्डर: शराब के नशे में बेटी को रोज तंग करता था पिता... बॉयफ्रेंड से बर्दाश्त नहीं हुआ तो गर्लफ्रेंड के पिता को मार डाला... फिर जो हुआ... हत्या को दुर्घटना का रूप देने किया ये.....
Chhattisgarh Girlfriend father murdered by boyfriend Kondagaon Crime News: गर्लफ्रेंड के पिता की प्रेमी ने हत्या कर दी। शराब के नशे में बाप युवती को रोज तंग करता था। दोस्त से बर्दाश्त नहीं हुआ तो मार डाला। कोण्डागांव पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का केस सुलझाया। हत्या के अपराध का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के द्वारा हत्या कर हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया था। मृतक के अपने बेटी से रोजाना शराब पीकर गाली गलौच करने से परेषान बेटी के दोस्त ने मृतक की हत्या की।




Chhattisgarh Girlfriend father murdered by boyfriend
Kondagaon Crime News: गर्लफ्रेंड के पिता की प्रेमी ने हत्या कर दी। शराब के नशे में बाप युवती को रोज तंग करता था। दोस्त से बर्दाश्त नहीं हुआ तो मार डाला। कोण्डागांव पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का केस सुलझाया। हत्या के अपराध का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के द्वारा हत्या कर हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया था। मृतक के अपने बेटी से रोजाना शराब पीकर गाली गलौच करने से परेषान बेटी के दोस्त ने मृतक की हत्या की।
थाना कोंडागांव का मामला है। कोंडागांव के नहरपारा में रहने वाली युवती रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पिता मंगलराम पोयाम का शव घर की सीढ़ियों में पड़ा हुआ था और उसके सिर में चोट के निशान है। मामले में मर्ग कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का मुआयना करने एवं मृतक के पीएम रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि मृतक मंगलराम पोयाम की हत्या सिर में किसी भारी हथियार से वार करने व गला घोंटने से हुई है।
जिसे की दुर्घटना का रूप देने का प्रयास हत्यारे के द्वारा किया गया है। अधिकारियो के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन कर अपराध विवेचना कोंडागांव थाने की पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया। परिस्तिथिजन्य साक्ष्यों के आधार पर संदेही सागर यादव निवासी ग्राम भैसाबेड़ा उमरगांव से गहन पूछताछ की गयी। संदेही सागर यादव पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि वह मृतक की पुत्री का विगत 01 साल से दोस्त है। जिससे उसकी रोज बात होती है।
बातचीत में प्रेमिका उसे बताती थी कि उसका पिता मंगलराम पोयाम रोज शराब पीकर घर आता है और उसे गंदी गंदी गालियां देता है। वह प्रेमिका के घर गया था। जहाॅ मंगलराम पोयाम दारू पीकर घर आया और फिर से प्रेमिका और उसे भी गंदी गंदी गालियां दिया। जिससे की वह मंगलराम के घर से निकल गया और कोंडागांव में घूमते हुये उसने अपनी प्रेमिका को उसके पिता के रोज रोज के गाली गलौच से बचाने के लिये मंगलराम पोयाम के हत्या की योजना बनायी।
रात करीब 08-09 बजे के बीच पुनः मंगलराम के घर जाकर खाट में सोये मंगलराम के सिर में सब्बल मारकर एवं वायर से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। अपराध छिपाने के लिये लाष को सीढ़ियो पर लेटाकर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया। हत्या में प्रयुक्त सब्बल, बिजली वाॅयर और आरोपी के खून सने कपड़े को आरोपी के निषानदेही पर बरामद कर आरोपी सागर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।