CG- IPS Story: ACB चीफ का खुलासा.... बदमाशों के छक्के छुड़ाने वाले IPS को UPSC इंटरव्यू में शर्मिंदगी का करना पड़ा सामना.... IPS ने शेयर की आपबीती.... जानिए वजह.....
Chhattisgarh IPS Story, ACB Chief Revealed, IPS faced embarrassment in UPSC interview Chhattisgarh IPS officer Arif Sheikh: 2005 बैच के IPS ऑफिसर आरिफ शेख सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। IPS ऑफिसर आरिफ शेख अभी छत्तीसगढ़ में पोस्टेड में हैं। एसीबी चीफ IPS ऑफिसर आरिफ शेख ने एक स्टोरी शेयर किया है। उन्होंने बताया है की जब मैं आठवी में था तो अंग्रेजी विषय में एक कविता थी " Confession of a born Spectator" जिसके कवि Fredrik Ogden Nash थे। इस कविता में कवि यह कहता है की जीवन में उसे कोई खेल खेलने में बिलकुल रुचि नहीं है।




Chhattisgarh IPS Story, ACB Chief Revealed, IPS faced embarrassment in UPSC interview
Chhattisgarh IPS officer Arif Sheikh: 2005 बैच के IPS ऑफिसर आरिफ शेख सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। IPS ऑफिसर आरिफ शेख अभी छत्तीसगढ़ में पोस्टेड में हैं। एसीबी चीफ IPS ऑफिसर आरिफ शेख ने एक स्टोरी शेयर किया है। उन्होंने बताया है की जब मैं आठवी में था तो अंग्रेजी विषय में एक कविता थी " Confession of a born Spectator" जिसके कवि Fredrik Ogden Nash थे। इस कविता में कवि यह कहता है की जीवन में उसे कोई खेल खेलने में बिलकुल रुचि नहीं है।
उन्होंने बताया है की खिलाड़ी का त्याग, सम्मान, उसका struggle, उसकी चोट, इन सब से दूर इनको देखने में ही उसको परमानंद आता है और वो बड़ी बेबाकी से इसको स्वीकार भी करता है। मेरा भी हाल कुछ ऐसा ही है..खेल के बारे में कहा जाए त मैं हमेशा से इसमें medicocre ही रहा हु..चाहे फिर वो कोई भी खेल हो। UPSC interview के लिए भी biodata में सिर्फ भरना था इसलिए cricket लिख तो दिया था..लेकिन इसके बारे में जब सवाल पूछा गया की "किस श्रेणी में क्रिकेट खेलते हो?" तो gully cricket से भी नीचे के स्तर पे ( box cricket) खेलता हु इसको बड़ी शर्मिंदगी के साथ स्वीकार कर उत्तर देना पड़ा????
उन्होंने बताया है की National Police Academy में भी मुझमे कोई खास फर्क नहीं पड़ा वहा तो हर एक संसाधन भरपूर थे हमको तराशने...लेकिन कहते है ना की कुछ व्यक्तियों में जोश भरपूर होता है पर कौशल नही होता.. यहाँ तो दोनो ही नही थे ????। जिले में जब एसपी पदस्थ रहते है तो मातहत लोग ये expect करते रहते है की उनका एसपी हर फील्ड में कैप्टन हो..चाहे काम हो या क्रिकेट। इसीलिए जिले में क्रिकेट बड़े cautiously खेलना होता था..सभी को पहले बैटिंग पे जाओ कहते हुए ये जताने की कोशिश करनी होती है की मैं team man हु.. और अंत में बैटिंग के लिए उतर कर अगर out भी हुए तो कोई प्राब्लम नही , लेकिन कही opener उतर के ही zero पे out हुए तो भारी मजाक बनने का डर और किरकिरी होती है..इसीलिए हमेशा से अपना नारा रहा है " Ogden Nash" जिंदाबाद!
उन्होंने बताया है की लेकिन आज शायद सूरज कही दूसरी ओर से उग आया या फिर सुबह की नरम धूप में मुझे कोई मिल गया के " जादू" की शक्तियां प्राप्त हुई ये तो पता नही लेकिन " yours truly" ने आज तक के 40 साल के जीवन में पहली बार 50 का आंकड़ा पार किया है..इससे पहले fix score तो duck ही होता था...लेकिन आज 32 गेंद में 58 not out score किए जिसमे 8 चौके और एक छक्का शामिल है।
उन्होंने बताया है की आज पहली बार लग रहा है की Nash कही ना कही गलत है..हो सकता है अपने आपके बारे में जो आपकी संकल्पना या धारणा है वो गलत हो ....जीवन में भाग जाने से अच्छा है भाग लो......you will never regret in life ????