CG- राहुल अभी एक्टिव है LIVE: 66 घंटों से बोरवेल में फंसा है मासूम.... राहुल और टनल के बीच चट्‌टान बनी बाधा.... केला, फ्रूटी भेजी गई.... जानें लेटेस्ट अपडेट.... देखें सुबह की पहली तस्वीर और वीडियो......

Chhattisgarh Innocent trapped borewell 66 hours Rock barrier between Rahul tunnel Rahul still active रायपुर 13 जून 2022/ राहुल..ओ राहुल..। राहुल बेटा... उठो...केला खा लो...फ्रूटी पी लो...राहुल.. ओ राहुल... मेरा अच्छा बेटा... आ जा..आ जा.. केला खा ले..

CG- राहुल अभी एक्टिव है LIVE: 66 घंटों से बोरवेल में फंसा है मासूम.... राहुल और टनल के बीच चट्‌टान बनी बाधा.... केला, फ्रूटी भेजी गई.... जानें लेटेस्ट अपडेट.... देखें सुबह की पहली तस्वीर और वीडियो......
CG- राहुल अभी एक्टिव है LIVE: 66 घंटों से बोरवेल में फंसा है मासूम.... राहुल और टनल के बीच चट्‌टान बनी बाधा.... केला, फ्रूटी भेजी गई.... जानें लेटेस्ट अपडेट.... देखें सुबह की पहली तस्वीर और वीडियो......

Chhattisgarh Innocent is trapped in borewell for 66 hours, Rock barrier between Rahul and tunnel, Rahul is still active, Banana, fruity sent, Know latest updates See morning First picture and video


रायपुर 13 जून 2022/ राहुल..ओ राहुल..। राहुल बेटा... उठो...केला खा लो...फ्रूटी पी लो...राहुल.. ओ राहुल... मेरा अच्छा बेटा... आ जा..आ जा.. केला खा ले.. यह आवाज, महज कोई आवाज ही नहीं, एक उम्मीद भी है, जो बोरवेल में पिछले  66 घण्टे से फसे राहुल की ज़िंदगी से जुड़ा हुआ है। बोरवेल में गिरने के बाद एक कैमरा ही है, जो राहुल के भीतर होने और उसके मूवमेंट को कैद कर देखने वालों को राहत दे रहा है। राहुल अपनी गतिविधियों से सुकून का अहसास करा रहा है, वहीं इस सुकून के पीछे की एक वजह यह भी है कि राहुल कुछ देर के अंतराल में केला खा रहा है। जूस पी रहा है। सेब खा रहा है। (Chhattisgarh Innocent is trapped in borewell for 66 hours, Rock barrier between Rahul and tunnel, Rahul is still active)

कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि राहुल अभी एक्टिव है। इस अभियान में यही अच्छी बात है। हमारा भी  रेस्क्यू चल रहा है। जो भी संसाधन है उससे काम किया जा रहा है। अभी 3 मीटर की दूरी में राहुल फसा हुआ है। लेकिन चट्टान की वजह से ही कुछ दिक्कत है। कुछ भी मशीन लगाने से पहले राहुल के बारे में सोच कर ही कदम उठाया जा रहा है। बिलासपुर से ड्रिल मशीन रेस्कयू स्थल पहुँच गई है। कुछ देर में नीचे ले जाया जाएगा। इससे ही सुरंग की राह में बाधा बने चट्टान को काटा जाएगा।(Chhattisgarh Innocent is trapped in borewell for 66 hours, Rock barrier between Rahul and tunnel, Rahul is still active)

राहुल जैसा भी है,जिस भी हालात में है। वह चिंता का विषय तो है,लेकिन रेस्क्यू सफल होने तक   राहुल को खाने के लिए मजबूर करने में एनडीआरएफ के जवान बी अनिल और कापसे एल बी, आर के पांडा  का भी बहुत बड़ा योगदान है। यहाँ दो दिन से बोरवेल के आसपास तक यह मार्मिक आवाज गूँज रही है। भले ही एनडीआरएफ के जवान बी अनिल आंध्रप्रदेश से और कापसे एल बी महाराष्ट्र से है, लेकिन इन दोनों के द्वारा बोरवेल के बाहर कैमरे का न सिर्फ वायर सम्हाल कर राहुल के हर गतिविधियों को बाहर प्रदर्शित किया जा रहा है, बोरवेल से पानी को निकाला जा रहा है..(Chhattisgarh Innocent is trapped in borewell for 66 hours, Rock barrier between Rahul and tunnel, Rahul is still active)

अपितु आवाज लगा-लगा कर वे दोनों राहुल तक केला ,जूस सहित अन्य सामग्रियां पहुचा रहे हैं। लगभग 65 घण्टे से अधिक समय से बी अनिल और कापसे एल बी बोरवेल के पास बैठे हैं। उनकी आंखें बोरवेल में फसे राहुल को ताकते हुए लाल सी हो गई है।

 

फिर भी वे कोशिश में लगे हैं। राहुल जब सो जाता है तो उन्हें किसी प्रकार से डिस्टर्ब नहीं किया जाता, लेकिन जैसे ही वह सोकर उठता है तो उन्हें खाने के लिए सामग्रियां देकर जोर-जोर से आवाज लगाता है। राहुल इन दोनों की आवाज सुनकर खड़ा हो जाता है और रस्सी में बांधकर दी गई खाद्य सामग्रियों को झपट लेता है। राहुल कभी केला खाता है तो कभी दूसरा फल, इस बीच राहुल को कैमरे में आसानी से रिकॉर्ड भी कर लिया जाता है। 

खुद तक खाद्य सामग्रियां मिलने पर राहुल कम से कम भूखे पेट नहीं सोता। उन्हें खाने-पीने का सामान मिल जाने से खाता है। लगातार ऑक्सीजन सफलाई होने और कुछ खाने की वजह से ही राहुल 65 घण्टे बाद हिम्मत नहीं हारा है। वह सुरक्षित है।

बोरवेल के ऊपर से लगातार आवाज लगाकर राहुल को जगाने के साथ फल खिलाने में अनिल बी और कापसे एल बी बिना किसी संकोच के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। अनिल बी का कहना है कि हम सबकी कोशिश है कि राहुल किसी तरह ऊपर आ जाए। इसके लिए कई बार रस्सी हाथ तक पहुचाई गई। (Chhattisgarh Innocent is trapped in borewell for 66 hours, Rock barrier between Rahul and tunnel, Rahul is still active)

अलग-अलग विधियां अपनाई गई। मगर एक बार भी राहुल रस्सी नहीं पकड़ता,इसलिए राहुल को सुरक्षित निकाला नहीं जा पा रहा है। इसी तरह यहाँ एनडीआरएफ के विकास कुमार भी है जो कैमरे के डिस्प्ले पर टकटकी लगाए हुए हैं। राहुल की हर गतिविधियों की जानकारियां देकर उसके सही सलामत होने की बात बताता है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा राहुल के लिए हर प्रकार के इंतजाम किए गए है । परिजनों के सलाह के साथ खाद्य सामग्रियां भी जा रही है।

(Chhattisgarh Innocent trapped borewell 66 hours Rock barrier between Rahul tunnel Rahul still active)

 

IMG-20220613-WA0008 IMG-20220613-WA0043 IMG-20220613-WA0044 IMG-20220613-WA0042 IMG-20220613-WA0031 IMG-20220613-WA0032 IMG-20220613-WA0034 IMG-20220613-WA0003 IMG-20220613-WA0021 IMG-20220613-WA0022 IMG-20220613-WA0020 IMG-20220613-WA0019 IMG-20220613-WA0018 IMG-20220613-WA0017 IMG-20220612-WA0068 IMG-20220613-WA0000 IMG-20220613-WA0004 IMG-20220613-WA0005 IMG-20220613-WA0009