ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ की छात्रा की राजस्थान में हत्या.... NEET कोचिंग के लिए कोटा गई थी छात्रा.... ऑनलाइन गेम के जरिए गुजरात के युवक के साथ थी दोस्ती.... CCTV से मिला सुराग.... CM भूपेश ने IG को दिए ये निर्देश......
Chhattisgarh Girl Student Murdered in Rajasthan, Girl Student preparing for NEET Coaching in Kota, Chief Minister Bhupesh Baghel gave instructions to IG बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की युवती की राजस्थान के कोटा में हत्या कर दी गई. छत्तीसगढ़ की स्टूडेंट कोचिंग के लिए कोटा गई थी. बिलासपुर की 17 साल की स्टूडेंट की राजस्थान के कोटा में किडनैप कर हत्या कर दी गई. शव कोटा डैम के पास जंगल में मिला. छात्रा के सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है. छात्रा की दोस्ती ऑनलाइन गेम के माध्यम से गुजरात के एक युवक से हुई थी. युवक तीन दिन पहले उससे मिलने पहुंचा और घुमाने के बहाने ले गया. (Chhattisgarh Girl Student Murdered in Rajasthan, Girl Student preparing for NEET Coaching in Kota, Chief Minister Bhupesh Baghel gave instructions to IG)
Chhattisgarh Girl Student Murdered in Rajasthan, Girl Student preparing for NEET Coaching in Kota, Chief Minister Bhupesh Baghel gave instructions to IG
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की युवती की राजस्थान के कोटा में हत्या कर दी गई. छत्तीसगढ़ की स्टूडेंट कोचिंग के लिए कोटा गई थी. बिलासपुर की 17 साल की स्टूडेंट की राजस्थान के कोटा में किडनैप कर हत्या कर दी गई. शव कोटा डैम के पास जंगल में मिला. छात्रा के सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है. छात्रा की दोस्ती ऑनलाइन गेम के माध्यम से गुजरात के एक युवक से हुई थी. युवक तीन दिन पहले उससे मिलने पहुंचा और घुमाने के बहाने ले गया. (Chhattisgarh Girl Student Murdered in Rajasthan, Girl Student preparing for NEET Coaching in Kota, Chief Minister Bhupesh Baghel gave instructions to IG)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की बेटी की कोटा राजस्थान में हुई हत्या पर गहरा दुःख जताया है. मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने आईजी बिलासपुर को निर्देश दिए है. आईजी को राजस्थान पुलिस से समन्वय कर शीघ्र आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सहयोग करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने हर संभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए है. छात्रा कोटा में 12वीं की पढ़ाई के साथ ही NEET की तैयारी कर रही थी. एक माह पहले ही उसने दाखिला लिया था. वह तीन दिन से लापता थी. बिलासपुर के यदुनंदननगर में रहने वाले परिवार की इकलौती बड़ी बेटी सेंट फ्रांसिस स्कूल की छात्रा थी. (Chhattisgarh Girl Student Murdered in Rajasthan, Girl Student preparing for NEET Coaching in Kota, Chief Minister Bhupesh Baghel gave instructions to IG)
यहां 11वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद वह मेडिकल की तैयारी करने के लिए राजस्थान के कोटा गई थी. पिता ने कोटा के न्यू राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल में रहने की व्यवस्था की थी और एलन इंस्टीट्यूट में दाखिला दिलाया था. छात्रा हॉस्टल से कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी. लेकिन नहीं लौटी. पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने जंगल से छात्रा की लाश को बरामद किया. छात्रा मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलती थी. (Chhattisgarh Girl Student Murdered in Rajasthan, Girl Student preparing for NEET Coaching in Kota, Chief Minister Bhupesh Baghel gave instructions to IG)
उसी से करीब साल भर पहले गुजरात के रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई. इसके बाद से इंस्टाग्राम में दोनों आपस में चैट करने लगे. युवक 4 जून को गुजरात से कोटा आया था, जहां वह छात्रा से मिला. इसके बाद दोनों घूमने के लिए कोटा डेम की तरफ गए थे. इसके बाद छात्रा वापस नहीं लौटी और युवक का भी कुछ पता नहीं चला. सीसीटीवी में फुटेज में दोनों आखिरी बार साथ दिखे थे. छात्रा का शव मिलने के बाद पुलिस ने युवक को गांधीनगर से हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. (Chhattisgarh Girl Student Murdered in Rajasthan, Girl Student preparing for NEET Coaching in Kota, Chief Minister Bhupesh Baghel gave instructions to IG)
